लाइव न्यूज़ :

इमरान खान के लिए जेल में जन्नत जैसे इंतजाम, उठा रहे हैं देसी घी में बने मटन और देसी चिकन का लुत्फ

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 29, 2023 11:34 IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अटक जेल में खाने के लिए देसी घी में पका हुआ मटन और देसी चिकन परोसा जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देइमरान खान को जेल में परोसा जा रहा है देसी घी में पका हुआ मटन और देसी चिकनइमरान खान को जेल में खाट, गद्दा, तकिए, एक मेज, एक कुर्सी और एक एयर कूलर भी दिया गया हैजेल में इमरान की सुरक्षा के लिए पंजाब से 53 जेलकर्मियों को अस्थायी रूप से तैनात किया गया है

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अटक जेल में खाने के लिए देसी घी में पका हुआ मटन और देसी चिकन परोसा जा रहा है। जानकारी के अनुसार जेल अधिकारियों ने इस बात की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी है।

जेल अधिकारियों ने बताया है कि अटक जेल में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान को उनकी प्रोफाइल और कानूनी स्थिति के हिसाब से सुविधाएं दी जा रही हैं।

दरअसल पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल में गुजर रही रोज की दिनचर्या और उन्हें जेल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की रिपोर्ट मांगे जाने के बाद अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने जेल प्रशासन की ओर से यह रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की है।

न्यूज इंटरनेशनल ने रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान को अटक जेल के सबसे सुरक्षित कारावास ब्लॉक नंबर 02 में रखा गया है। इस ब्लॉक में कुल चार सेल हैं, जिन्हें पूरी तरह से इमरान खान की कैद के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है।

जेल प्रशासन ने इमरान खान को दी जा रही सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए रिपोर्ट में बताया है कि इमरान को जिस सेल में रखा गया है, वह 09 गुणे 11 आकार की है। उस कोठरी को सफेद रंग से रंगा गया है, जबकि पूरे फर्श को सीमेंट का कर दिया गया था और सेल की छत में एक पंखा भी लगाया गया है।

जेल अधिकारियों के अनुसार जेल में इमरान खान द्वारा उपयोग किए जाने वाले शौचालय का आकार 7x4 फीट तक बढ़ाया गया है और इसकी दीवार को पांच फीट तक बढ़ाया गया है। शौचालय में 2-12x5 फीट का फाइबर का दरवाजा लगाया गया है।

इसके अलावा उनके लिए एक नई टॉयलेट सीट, मुस्लिम शॉवर, टिशू स्टैंड और स्टेनलेस स्टील नल लगाया गया था। जबकि नहाने और चेहरा धोने के लिए बड़े ग्लास वाला वॉश बेसिन भी लगाया गया है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि उनकी इच्छा के अनुसार उनके खाने में सप्ताह में दो बार देसी चिकन परोसा जा रहा है और साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री को घी में पका हुआ मटन भी उपलब्ध कराया जा रहा था। जेल में उनकी सुरक्षित हिरासत के लिए पंजाब से कम से कम 53 जेल कर्मियों को अस्थायी रूप से तैनात किया गया है।

सजायाफ्ता इमरान खान को एक खाट, गद्दा, चार तकिए, एक मेज, एक कुर्सी, प्रार्थना चटाई और एक एयर कूलर भी दिया गया है। इसी तरह रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें समाचार पत्रों के अलावा अंग्रेजी अनुवाद के साथ पवित्र कुरान की चार प्रतियां और इस्लामी इतिहास की 25 पुस्तकों सहित पढ़ने-लिखने की सामग्री भी प्रदान की गई है।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान जिला और सत्र अदालत ने 5 अगस्त को इमरान खान को तोशाखाना मामले में यानी अवैध रूप से सरकारी उपहार बेचने के आरोप में तीन साल की जेल की सजा सुनाई थी और साथ ही कोर्ट ने उन्हें पांच साल की अवधि के लिए राजनीति से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के तुरंत बाद पीटीआई प्रमुख इमरान खान को लाहौर स्थित उनके ज़मान पार्क आवास से गिरफ्तार कर लिया गया था। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार अदालत ने सजा के साथ इमरान खान पर 100,000 पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

टॅग्स :इमरान खानपाकिस्तानIslamabadसुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे