हवाई के किलावेआ ज्वालामुखी में विस्फोट

By भाषा | Updated: September 30, 2021 13:25 IST2021-09-30T13:25:31+5:302021-09-30T13:25:31+5:30

Hawaii's Kilauea Volcano Erupts | हवाई के किलावेआ ज्वालामुखी में विस्फोट

हवाई के किलावेआ ज्वालामुखी में विस्फोट

होनोलूलू, 30 सितंबर (एपी) हवाई के बिग आईलैंड पर स्थित, पृथ्वी पर सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक के भीतर विस्फोट हो रहा है।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अधिकारियों ने बुधवार को पुष्टि की कि ज्वालामुखी के शिखर पर किलावेआ के हलेमौमऊ क्रेटर में विस्फोट शुरू हो गया है।

वेबकैम फुटेज में ज्वालामुखी के मुख से लावा निकलते हुए और ज्वालामुखी गैसों के गुबार उठते नजर आ रहा है। इसी क्षेत्र में पूर्व में कई बार ज्वालामुखी में हुए विस्फोट में लावा की झीलें बनती रही हैं।

विस्फोट आबादी वाले क्षेत्र में नहीं हो रहा है और पूरी तरह से हवाई ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान के भीतर है।

हवाई ज्वालामुखी वेधशाला के प्रभारी यूएसजीएस वैज्ञानिक केन होन ने कहा, “सभी संकेत दर्शाते हैं कि यह विस्फोट ज्वालामुखी के मुख के भीतर तक ही सीमित रहेगा। हम ऐसे कोई संकेत नहीं देख रहे हैं कि लावा पूर्वी दरार क्षेत्र के निचले हिस्से में जा रहा हो जहां लोग रहते हैं। वर्तमान में सारी गतिविधि उद्यान के भीतर है।”

ज्वालामुखी का अलर्ट स्तर "चेतावनी" तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले बुधवार को, अधिकारियों ने कहा कि भूकंप की गतिविधि में वृद्धि हुई है, जमीन के फूलने का पता चला है और उस समय के अनुसार अलर्ट स्तर बढ़ा दिया गया था।

किलावेआ में 2018 में एक बड़ा विस्फोट हुआ था, जिसमें 700 से अधिक घर नष्ट हो गए थे और हजारों निवासी विस्थापित हो गए थे। उस विस्फोट से पहले, ज्वालामुखी में दशकों से धीरे-धीरे विस्फोट हो रहा था, लेकिन आवासीय क्षेत्रों में नहीं। ज्वालामुखी का वही क्षेत्र जिसमें बुधवार से विस्फोट शुरू हुआ, वह भी दिसंबर में फूटा था और मई तक उसमें विस्फोट होता रहा था।

2018 के भीषण विस्फोट से पहले किलावेआ में 1983 से विस्फोट हो रहा था और कभी-कभी लावा ग्रामीण खेतों और घरों तक पहुंच जाता था। उस वक्त, लावा कुछेक बार महासागर तक भी पहुंच गया जिससे पानी के साथ उसकी प्रतिक्रिया देखने को मिली।

हवाई ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान की प्रवक्ता जेसिका फेराकेन ने बताया कि वह अभी तक उद्यान में नहीं पहुंची हैं, लेकिन उनके सहयोगियों ने ज्वालामुखी शीर्ष के भीतर से कुछ लावा छलकने की सूचना दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hawaii's Kilauea Volcano Erupts

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे