वाशिंगटनः ट्विटर को लेकर बुधवार को उस समय कई लोग हैरान रह गए जब दिग्गज नेताओं, सेलेब्रिटी और कंपनियों के ट्विटर अकाउंट हैक किए गए। इस दौरान हैकरों ने एक लाख से अधिक डॉलर देखते ही देखते कमा लिए। मामला सामने आने के बाद ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जैक डोर्सी ने बयान जारी कर कहा है कि ट्विटर पर हमारे लिए कठिन दिन है।
जैक डोर्सी ने कहा, 'ट्विटर पर हमारे लिए कठिन दिन। यह जो हुआ है वह हम सभी को भयानक लगता। हम समाधान करेंगे और जो कुछ भी कर सकते हैं वह सब कुछ साझा करेंगे, जब हमारे पास इस बात की समझ है कि वास्तव में क्या हुआ है?'
दरइसल, माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स, टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क, अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट, अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, वॉरेन बफेट, एप्पल, उबर समेत अन्य के ट्विटर अकाउंट को हैक हुए हैं।
पोस्ट में बिटकॉइन में मांगे गए पैसे
बिल गेट्स के अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया, 'हर कोई मुझसे समाज को वापस लौटाने के लिए कहता रहा है, अब वो समय आ गया है। आप मुझे एक हजार डॉलर भेजिए मैं आपको दो हजार डॉलर वापस भेजूंगा।'
टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क के अकाउंट से पोस्ट किए गए ट्वीट में भी कहा गया कि अगले एक घंटे तक बिटकॉइन में भेजे गए पैसों को दोगुना करके वापस लौटाया जाएगा। बिटकॉइन के पते के लिंक के साथ टवीट में लिखा गया, 'मैं कोविड महामारी की वजह से दान कर रहा हूं।'
चंद मिनट के भीतर ही डिलीट हो गए ये ट्वीट
अमरीका के मशहूर रैपर कानये वेस्ट, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के अलावा दुनिया की बड़ी कंपनियों में शामिल उबर और एपल के अकाउंट भी हैक किए गए।
कुछ ही देर में हैकरों को सैकड़ों लोगों ने एक लाख डॉलर से अधिक भेज दिए। जिन अकाउंट को निशाना बनाया गया उन सबके दसियों लाख फॉलोवर हैं। ट्विटर ने कहा है कि वो इस घटना की जांच कर रहा है और जल्द ही बयान जारी किया जाएगा।