पश्चिमी अफगानिस्तान में बंदूकधारियों ने प्रतिष्ठित पत्रकार की हत्या की

By भाषा | Updated: January 1, 2021 22:53 IST2021-01-01T22:53:43+5:302021-01-01T22:53:43+5:30

Gunmen killed eminent journalist in western Afghanistan | पश्चिमी अफगानिस्तान में बंदूकधारियों ने प्रतिष्ठित पत्रकार की हत्या की

पश्चिमी अफगानिस्तान में बंदूकधारियों ने प्रतिष्ठित पत्रकार की हत्या की

काबुल, एक जनवरी (एपी) पश्चिमी अफगानिस्तान में शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक प्रतिष्ठित पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। पिछले दो महीनों में यह पांचवें पत्रकार की हत्या है।

गोर के प्रांतीय प्रवक्ता ने बताया कि प्रांतीय राजधानी फिरोज कोह के पास बिस्मिल्लाह आदील एमाक की गाड़ी पर बंदूकधारियों ने गोलीबारी की। वह एक नजदीकी गांव में अपने परिवार से मिलने के बाद शहर लौट रहे थे।

प्रवक्ता आरिफ अबीर ने बताया कि कार में सवार एमाक के भाई समेत अन्य सुरक्षित हैं। एमाक स्थानीय रेडियो सदा-ए-गोर के प्रमुख थे। वह मानवाधिकार कार्यकर्ता भी थे।

हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहीद ने कहा कि इस हमले से उसके संगठन का कोई लेना-देना नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gunmen killed eminent journalist in western Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे