लागोस (नाइजीरिया), 27 अगस्त (एपी) बंदूकधारियों ने नाइजीरिया के उत्तर में एक शिक्षण संस्थान से अगवा किए गए 15 छात्रों को रिहा कर दिया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। नाइजीरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान छात्रों का यह दूसरा समूह था जिसे अपहर्ताओं ने मुक्त कर दिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छात्रों को अशांत उत्तर-पश्चिम में कृषि और पशु विज्ञान कॉलेज से अपहरण के 11 दिन बाद शुक्रवार को रिहा किया गया। अधिकारियों ने कहा कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि उन्हें कैसे बचाया गया, लेकिन छात्रों को अभी एक राजकीय गृह में रखा गया है और जल्द ही उन छात्रों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया जाएगा। इससे पहले मई में अगवा किए गए 90 छात्रों को अपहर्ताओं ने रिहा कर दिया था। एपी उत्तरी नाइजीरिया के एक स्कूल से मई में अगवा किए गए कुछ बच्चों को बंदूकधारियों ने मुक्त कर दिया है। इनमें से कुछ की उम्र पांच साल के आसपास है। स्कूल के प्रधानाध्यापक अबुबकर गरबा अलहसन ने बृहस्पतिवार की रात को द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मुक्त हुए छात्र राज्य की राजधानी मिन्ना के रास्ते में हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि वह मुक्त किए गए छात्रों की सटीक संख्या की पुष्टि नहीं कर सकते।अधिकारियों ने कहा है कि नाइजर राज्य में सालिहू टांको इस्लामिक स्कूल पर मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने हमला किया था, जिसमें कई शिक्षकों और 136 बच्चों का अपहरण कर लिया गया था। अलहसन ने उनकी रिहाई का ब्योरा नहीं दिया। नाइजर के गवर्नर कार्यालय की पुलिस की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। इससे पहले खबरें थीं कि अपहरणकर्ताओं ने बच्चों की रिहाई के लिए फिरौती मांगी है और अभिभावक इसका इंतजाम कर रहे हैं। एक दिन पहले ही स्थानीय मीडिया की खबर में एक अभिभावक को यह कहते हुए उद्धृत किया गया था कि अपहरणकर्ताओं के कब्जे में छह बच्चों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।