भुगतान, रोजगार देने में पक्षपात के आरोपों का निबटारा 26 लाख डॉलर की राशि देकर करेगी गूगल

By भाषा | Updated: February 2, 2021 11:45 IST2021-02-02T11:45:37+5:302021-02-02T11:45:37+5:30

Google to handle allegations of bias in payment, employment, by paying $ 2.6 million | भुगतान, रोजगार देने में पक्षपात के आरोपों का निबटारा 26 लाख डॉलर की राशि देकर करेगी गूगल

भुगतान, रोजगार देने में पक्षपात के आरोपों का निबटारा 26 लाख डॉलर की राशि देकर करेगी गूगल

सान रेमन (कैलिफोर्निया), दो फरवरी (एपी) कैलिफोर्निया और वाशिंगटन में महिला इंजीनियरों और एशियाई मूल के लोगों के साथ भेदभाव करने के आरोपों का निबटारा करने के एवज में गूगल 5,500 से अधिक कर्मचारियों और नौकरी के लिए आवेदन करने वाले लोगों को 26 लाख डॉलर की राशि का भुगतान करेगी।

इस समझौते की घोषणा सोमवार को की गई तथा इससे चार वर्ष पुराना वह मामला भी बंद हो जाएगा जो श्रम विभाग ने गूगल जैसी संघीय सरकारी ठेकेदार कंपनियों के भुगतान के तौर तरीकों की समय-समय पर समीक्षा के दौरान शुरू किया था।

आरोप लगे थे कि गूगल ने 2014 से 2017 के बीच महिला इंजीनियरों को समान पद पर आसीन पुरूष इंजीनियरों की तुलना में कम भुगतान किया। इन आरोपों के बाद मामले की जांच शुरू की गई थी।

वेतन में विसंगतियां गूगल के अनेक कार्यालयों में पाई गई थी जिनमें कैलिफोर्निया, सिएटल और किर्कलैंड तथा वाशिंगटन जैसे कार्यालय शामिल थे।

गूगल ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए इनसे इनकार किया था।

गूगल की ओर से सोमवार को कहा गया, ‘‘हमारा मानना है कि हर किसी को उसके काम के आधार पर भुगतान किया जाना चाहिए, इस आधार पर नहीं कि वे कौन हैं। हम अपनी नियुक्ति प्रक्रिया और मुआवजा प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए भारी निवेश करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Google to handle allegations of bias in payment, employment, by paying $ 2.6 million

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे