IMF की बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगी प्रमुख अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ, बनेंगी फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर

By रुस्तम राणा | Updated: December 3, 2021 12:23 IST2021-12-03T08:07:20+5:302021-12-03T12:23:06+5:30

Gita Gopinath is proposed to be the IMF’s new First Deputy Managing Director | IMF की बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगी प्रमुख अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ, बनेंगी फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर

आईएमएफ की प्रमुख अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ

Highlightsगीता गोपीनाथ 21 जनवरी से संभालेंगी अपना नया पद, आईएमएफ ने की घोषणावर्तमान में आईएमएफ की प्रमुख अर्थशास्त्री के रूप में कार्यरत हैं गीता गोपीनाथ

नई दिल्ली: प्रमुख अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगी। वे जल्द ही आईएमएफ की नई फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर बनेंगी। आईएमएफ की ओर से गुरुवार को इसका ऐलान किया गया। गोपीनाथ यह बड़ी जिम्मेदारी 21 जनवरी 2022 से संभालेंगी। दरअसल,  अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा कि संस्था के वर्तमान फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर जियोफ्रे ओकामोटो ( Geoffrey Okamoto) अगले साल की शुरूआत में अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और उनकी जगह आईएमएफ की चीफ इकोनॉमिस्ट के तौर पर कार्यकरत गीता गोपीनाथ लेंगी। 

हालांकि बीते अक्टूबर में संस्था की मैनेजिंग डायरेक्‍टर क्रिस्‍टैलिना जियोर्जिवा ने बताया था कि गीता गोपीनाथ जनवरी 2022 में IMF छोड़ना चाहती हैं और वे वापस हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट में लौटना चाहती हैं। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने अपवाद के आधार पर गीता गोपीनाथ की अनुपस्थिति से जुड़ी छुट्टियां एक साल के लिए बढ़ा दी थी। इसी की बदौलत वह IMF में तीन साल तक चीफ इकोनॉमिस्ट के पद से जुड़ी रहीं।

बता दें कि 2021 के अंत तक सभी देशों में कम से कम 40 फीसदी आबादी का टीकाकरण करके महामारी को समाप्त करने के लिए 50 अरब डॉलर के प्रस्ताव का मसौदा तैयार करने के लिए गोपीनाथ की सराहना की गई है। उनकी इस योजना को बाद में विश्व बैंक, विश्व व्यापार संगठन और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंजूरी दी। 

गीता गोपीनाथ वर्ष 2019 से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख अर्थशास्‍त्री हैं। इससे पहले वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल स्टडीज ऑफ इकनॉमिक्स में प्रोफेसर रह चुकी हैं। वे भले ही अमेरिका की निवासी हैं, पर भारत से उनका करीबी नाता है। उनका जन्‍म भारत में हुआ था। उन्‍होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से अर्थशास्त्र में ऑनर्स की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स अर्थशास्त्र में ही मास्टर की पढ़ाई पूरी की। 

Web Title: Gita Gopinath is proposed to be the IMF’s new First Deputy Managing Director

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे