लॉस एंजिलिस, 30 नवम्बर ऑस्कर विजेता जॉर्ज क्लूनी का कहना है कि वह पिछले करीब 25 साल से अपने बाल खुद काट रहे हैं।
‘सीबीएस संडे मॉर्निंग’ को दिए एक साक्षात्कार में ऑस्कर विजेता अभिनेता एवं फिल्मकार ने कहा कि वह करीब दो दशक से अधिक समय से अपने बाल खुद काट रहे हैं।
क्लूनी ने कहा, ‘‘मेरे बाल तिनके की तरह हैं।’’
उन्होंन कहा, ‘‘इसलिए उन्हें काटना आसान है, मैं बहुत ज्यादा गलतियां नहीं करता। कई साल पहले मैंने ‘फ्लोबी’ नाम का एक उपकरण खरीदा था।’’
साक्षात्कार ले रही ट्रेसी स्मिथ ने इस बात पर हैरानी जताते हुए कहा, ‘‘नहीं, आप ऐसा नहीं करते।’’
अभिनेता ने कहा, ‘‘मेरे बालों को कटने में मात्र दो मिनट का समय लगता है।’’
उन्होंने कहा कि वह पिछले ‘‘25 साल’’ से ‘फ्लोबी’ से ही बाल काट रहे हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के दौरान बाल काटने की दुकानें कम खुलने के कारण ‘फ्लोबी’ (बाल काटने का एक उपकरण) की बिक्री बढ़ गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।