जी7 शिखर सम्मेलनः अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा- ईरान में ‘सत्ता में परिवर्तन’ नहीं, विदेश मंत्री से मिलना जल्दबाजी

By भाषा | Updated: August 26, 2019 14:10 IST2019-08-26T14:10:58+5:302019-08-26T14:10:58+5:30

ट्रम्प ने शिखर सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि उनसे मिलना जल्दबाजी होती।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि जरीफ यहां पहुंच रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘ हम सत्ता परिवर्तन के बारे में नहीं सोच रहे हैं।’’ 

G7 summit: US President Trump said - no change of power in Iran, hurry to meet foreign minister | जी7 शिखर सम्मेलनः अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा- ईरान में ‘सत्ता में परिवर्तन’ नहीं, विदेश मंत्री से मिलना जल्दबाजी

एक जगह दोनों नेताओं की मौजूदगी ने दोनों के बीच नरमी की उम्मीद पैदा कर दी।

Highlightsगौरतलब है कि फ्रांस के तटीय शहर बिआरित्ज में सोमवार को जी7 शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ।ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ राजनयिक गतिरोध के संबंध में चर्चा करने के लिए बिआरित्ज पहुंच गए।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि ईरान के शीर्ष राजनयिक से मुलाकात करना जल्दबाजी होती। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वाशिंगटन ईरान में सत्ता परिवर्तन के बारे में नहीं सोच रहा है।

गौरतलब है कि फ्रांस के तटीय शहर बिआरित्ज में सोमवार को जी7 शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में शनिवार को तब नाटकीय मोड़ आया जब ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ तेहरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम पर राजनयिक गतिरोध के संबंध में चर्चा करने के लिए बिआरित्ज पहुंच गए।

जरीफ की यहां मौजूदगी अप्रत्याशित थी और यह फ्रांस की तरफ से ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव कम करने की कोशिश थी। फ्रांस के राजनयिकों ने बताया कि ईरान के विदेश मंत्री ने ट्रम्प से मुलाकात नहीं की लेकिन एक जगह दोनों नेताओं की मौजूदगी ने दोनों के बीच नरमी की उम्मीद पैदा कर दी।

ट्रम्प ने शिखर सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि उनसे मिलना जल्दबाजी होती।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि जरीफ यहां पहुंच रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘ हम सत्ता परिवर्तन के बारे में नहीं सोच रहे हैं।’’ 

Web Title: G7 summit: US President Trump said - no change of power in Iran, hurry to meet foreign minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे