फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने रवांडा के नरसंहार के लिए जिम्मेदारी ली

By भाषा | Updated: May 27, 2021 17:03 IST2021-05-27T17:03:28+5:302021-05-27T17:03:28+5:30

French President takes responsibility for the massacre of Rwanda | फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने रवांडा के नरसंहार के लिए जिम्मेदारी ली

फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने रवांडा के नरसंहार के लिए जिम्मेदारी ली

किगाली, 27 मई (एपी) रवांडा की यात्रा पर अहम भाषण देते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने कहा कि मध्य अफ्रीकी देश में 1994 के नरसंहार में फ्रांस की भारी जिम्मेदारी है।

फ्रांसीसी नेता ने राजधानी किगाली में नरसंहार स्मारक पर बृहस्पतिवार को कहा कि फ्रांस नरसंहार में ‘‘साथी नहीं था’’ लेकिन उसने रवांडा के ‘‘नरसंहार शासन’’ का पक्ष लिया और इसलिए उस पर इसकी भारी जिम्मेदारी है।

मैक्रों ने कहा, ‘‘फ्रांस की रवांडा में एक भूमिका, एक इतिहास और एक राजनीतिक जिम्मेदारी है। सच जानने के बावजूद लंबे वक्त तक चुप रहकर रवांडा के लोगों को दी पीड़ा को पहचानना भी एक कर्तव्य है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब नरसंहार शुरू हुआ तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए तीन महीने का वक्त लगा और हम सभी ने हजारों पीड़ितों को बेसहारा छोड़ दिया।’’

उन्होंने कहा कि फ्रांस की नाकामी से दोनों देशों के बीच ‘‘27 साल तक दूरियां’’ रही।

मैक्रों ने कहा, ‘‘मुझे हमारी जिम्मेदारी लेने के लिए आना पड़ा।’’

फ्रांसीसी राष्ट्रपति बृहस्पतिवार तड़के किगाली पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपति आवास में राष्ट्रपति पॉल कगामे से मुलाकात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: French President takes responsibility for the massacre of Rwanda

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे