फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों कोरोना संक्रमित होने के एक हफ्ते बाद पृथक-वास से बाहर आए

By भाषा | Updated: December 24, 2020 17:33 IST2020-12-24T17:33:23+5:302020-12-24T17:33:23+5:30

French President Macron Corona came out of isolation a week after being infected | फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों कोरोना संक्रमित होने के एक हफ्ते बाद पृथक-वास से बाहर आए

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों कोरोना संक्रमित होने के एक हफ्ते बाद पृथक-वास से बाहर आए

पेरिस, 24 दिसंबर (एपी) फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों में अब कोराना वायरस संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और हफ्ते भर बाद बृहस्पतिवार को वह पृथक-वास से बाहर आए। हालांकि, उन्होंने लोगों से मिलने-जुलने से दूर रहने और सतर्क रहने का अनुरोध किया है, ताकि क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान महामारी के प्रसार को नियंत्रित रखा जा सके।

मैक्रों के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने फ्रांसीसी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के तहत निर्धारित एक हफ्ते का पृथक-वास पूरा कर लिया है।

पिछले हफ्ते संभवत: खुद से शूट किए गए एक वीडियो में थके नजर आ रहे मैक्रों ने कहा था कि वह खांसी, सिरदर्द और थकान से ग्रसित हैं। उन्होंने कहा था कि लापरवाही और बदकिस्मती से वह संक्रमित हो गये हैं।

उल्लेखनीय है कि फ्रांसीसी प्राधिकारियों ने छुट्टियों के दौरान वायरस से जुड़ी पाबंदियां हटा दी हैं।

फ्रांस में बुधवार को संक्रमण के करीब 15,000 नये मामले सामने आए और देश में महामारी से अब तक कुल 62,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: French President Macron Corona came out of isolation a week after being infected

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे