मैक्रों और बाइडन के बीच बातचीत के बाद अमेरिका लौटेंगे फ्रांस के राजदूत

By भाषा | Updated: September 23, 2021 00:10 IST2021-09-23T00:10:52+5:302021-09-23T00:10:52+5:30

French ambassador to return to America after talks between Macron and Biden | मैक्रों और बाइडन के बीच बातचीत के बाद अमेरिका लौटेंगे फ्रांस के राजदूत

मैक्रों और बाइडन के बीच बातचीत के बाद अमेरिका लौटेंगे फ्रांस के राजदूत

पेरिस, 22 सितंबर (एपी) पनडुब्बी विवाद को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति एम्मानुएल मैक्रों और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच फोन पर बात होने के बाद फ्रांस अगले सप्ताह अपने राजदूत को वाशिंगटन वापस भेजेगा।

वाइट हाउस और फ्रांस के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास ‘द एलिसी’ ने संयुक्त रूप से बुधवार को बयान जारी करके यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने आपसी भरोसा सुनिश्चित करने की स्थिति का निर्माण करने के वास्ते गहराई में जाकर विमर्श करने की प्रक्रिया खोलने का निर्णय लिया है। बयान के अनुसार, अक्टूबर अंत में मैक्रों और बाइडन की यूरोप में मुलाकात होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: French ambassador to return to America after talks between Macron and Biden

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे