दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के चार बच्चे अपहरण के तीन हफ्ते बाद माता-पिता के पास लौटे

By भाषा | Published: November 11, 2021 03:26 PM2021-11-11T15:26:15+5:302021-11-11T15:26:15+5:30

Four Indian-origin children in South Africa return to parents three weeks after abduction | दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के चार बच्चे अपहरण के तीन हफ्ते बाद माता-पिता के पास लौटे

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के चार बच्चे अपहरण के तीन हफ्ते बाद माता-पिता के पास लौटे

(फाकिर हसन)

जोहानिसबर्ग, 11 नवंबर दक्षिण अफ्रीका में बंदूकधारियों द्वारा तीन सप्ताह पहले स्कूल जाते समय अगवा किए गए भारतीय मूल के व्यवसायी के चार बेटे अपने माता-पिता के पास सुरक्षित पहुंच गए हैं।

पुलिस ने पुष्टि की है कि पोलोकवाने में रहने वाले व्यवसायी नाज़िम मोती के बेटे जिदान (7), जायद (11), एलन, (13), और जिया (15) बुधवार शाम को सही सलामत मिले।

लड़कों का सफेद चोगा पहने सात हथियारबंद लोगों ने दो वाहनों में अपहरण कर लिया था। बदमाशों ने 21 अक्टूबर को स्कूल जाने के रास्ते में उनकी कार को अवरुद्ध कर वारदात को अंजाम दिया हालांकि चालक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया था।

पुलिस प्रवक्ता विश नायडू ने कहा कि पुलिस को प्रिटोरिया के तशवाने के निवासियों का फोन आया, जिन्होंने कहा कि चार बच्चे उनके घर पहुंचे और कहा कि उन्हें पास की एक सड़क पर छोड़ दिया गया है। बच्चों को उनके माता-पिता को सौंपने से पहले पहले चिकित्सकीय जांच की गई।

नायडू ने कहा, “डॉक्टर ने कहा कि उनका (बच्चों का) स्वास्थ्य अच्छा है और जब उन्हें उनके माता-पिता को सौंपा गया तो हमे महसूस हुआ कि वे बेहद खुश थे।” उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक और ​​मनोचिकित्सकों का एक दल बृहस्पतिवार को परिवार व बच्चों से बात करेगा और यह देखेगा कि उनसे क्या जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

नायडू ने कहा, “महत्वपूर्ण बात अब यह देखना है कि इस अपहरण के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने में हमारी मदद करने के लिए हमें उनसे (बच्चों से) क्या जानकारी मिल सकती है।”

नायडू ने उन आलोचनाओं को खारिज कर दिया कि पुलिस मामले में आगे बढ़ने में असमर्थ थी…। उन्होंने कहा, “हमने अपहरण के सभी मामलों की तरह इस बारे में बात नहीं की है, क्योंकि हमारा मानना है कि इसके बारे में सार्वजनिक रूप से बोलने से बच्चों की जान जोखिम में पड़ सकती थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four Indian-origin children in South Africa return to parents three weeks after abduction

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे