काहिरा, 22 मई (एपी) मिस्र के विदेश मंत्री सामेश शुक्रे ने गाजा संघर्ष विराम समझौते को और मजबूती देने के लिए इजराइल के अपने समकक्ष गाबी अश्केनाजी से बातचीत की।
मिस्र के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि दोनों विदेश मंत्रियों ने शुक्रवार को समझौते पर चर्चा की। समझौते के बाद इजराइल और फलस्तीन के बीच संघर्ष रूक गया है। उन्हें उम्मीद है कि इसके बाद गाजा में पुनर्निर्माण शुरू होगा।
बयान में बताया गया कि मंत्री दोनों देशों के बीच समन्वय के महत्व पर भी राजी हुए। इसमें और अधिक ब्यौरा नहीं दिया गया।
इस बीच मिस्र की सरकार ने कहा कि वह गाजा में मानवीय सहयोग एवं चिकित्सीय आपूर्ति के तौर पर 130 ट्रक सामान भेजेगा।
ट्रकों का काफिला शनिवार को गाजा पहुंच सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।