चीन, पाक व अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अफगान शांति मसले पर बैठक करेंगे
By भाषा | Updated: June 2, 2021 20:04 IST2021-06-02T20:04:45+5:302021-06-02T20:04:45+5:30

चीन, पाक व अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अफगान शांति मसले पर बैठक करेंगे
(के जे एम वर्मा)
बीजिंग, दो जून अफगान शांति प्रक्रिया पर चर्चा के लिए चीन के विदेश मंत्री वांग यी बृहस्पतिवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अपने समकक्षों के साथ त्रिपक्षीय बैठक की मेजबानी करेंगे।
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के मद्देनजर चीन इन दोनों देशों के साथ राजनयिक संबंधों को मजबूती दे रहा है।
चीनी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि वांग वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चीन-अफगानिस्तान-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की चौथी त्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी करेंगे।
इस बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमार हिस्सा लेंगे।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि तीनों विदेश मंत्री अफगान शांति एवं सुलह प्रक्रिया, व्यावहारिक सहयोग, आतंकवादरोधी एवं सुरक्षा सहयोग के मद्देनजर विचार साझा करेंगे।
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी को देखते हुए पिछले महीने चीन ने शांति बनाए रखने को लेकर अफगान सरकार और तालिबानी आतंकियों के बीच वार्ता की मेजबानी करने की पेशकश की थी।
इस बीच, चीन में अफगानिस्तान के राजदूत जावेद अहमद कईम ने कहा कि काबुल ने देश में शांति बहाली के लिए अमेरिका, चीन और भारत द्वारा अहम भूमिका निभाए जाने का समर्थन किया है।
ग्लोबल टाइम्स ने राजदूत के हवाले से कहा, '' अफगानिस्तान में स्थिरता होना अमेरिका, चीन और भारत जैसे देशों के हित में है।''
उन्होंने कहा, '' यह अधिक महत्वपूर्ण है कि अन्य मुद्दों से इतर अफगानिस्तान को लेकर किस तरह हम और पाकिस्तान विश्वास कायम कर सकते हैं और किस तरह चीन और भारत विश्वास बना सकते हैं। यह पूरे क्षेत्र में शांति बनाए रखने से संबंधित है।''
कईम ने यह भी भरोसा जताया कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद भी अफगान सेना तालिबान से निपट सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।