लाइव न्यूज़ :

श्रीलंका में पेट्रोल के बाद गंभीर हुई खाद्य पदार्थों की समस्या, प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने देशवासियों के लिए जारी किया अलर्ट

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 20, 2022 14:50 IST

श्रीलंकाई पीएम विक्रमसिंघे ने अपनी अपील में कहा कि वो देश में खाद्यान की पैदावारा को बढ़ाने के लिए अगले कृषि अवधि के लिए पर्याप्त उर्वरक को खरीदेने का प्रयास कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि देश में भोजन की कमी भी हो सकती हैविक्रमसिंघे ने कहा कि वो खाद्यान की पैदावारा को बढ़ाने के लिए उर्वरक को खरीदेने का प्रयास कर रहे हैंपीएम विक्रमसिंघे ने कहा मैं पूरी ईमानदारी से जनता के सामने स्थिति की गंभीरता को स्वीकार करता हूं

कोलंबो:श्रीलंका सरकार ने देशवासियों को पहले पेट्रोल भंडार खत्म होने की चेतावनी दी थी, अब प्रधानमंत्री ने उससे भी बढ़कर एक नई और भयानक परेशानी के खिलाफ जनता को तैयार रहने के लिए कहा है।

प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने देशवासियों को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आगामी दिनों में देश में भोजन की कमी भी हो सकती है। 

श्रीलंकाई पीएम विक्रमसिंघे ने अपनी अपील में कहा कि वो देश में खाद्यान की पैदावारा को बढ़ाने के लिए अगले कृषि अवधि के लिए पर्याप्त उर्वरक को खरीदेने का प्रयास कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी 'रायटर्स' के मुताबिक इससे पहले पिछले साल अप्रैल में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने कृषि कार्यों में प्रयोग होने वाले सभी रासायनिक उर्वरकों पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके कारण कृषि खाद्यानों की पैदावार में भारी गिरावट आ गई थी।

श्रीलंका के नवनियुक्त प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इस मामले में गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा, "हालांकि इस कृषि याला (मई-अगस्त) सीजन के लिए जरूरी उर्वरक हमें समय से नहीं मिल पाई है लेकिन कृषि महा (सितंबर-मार्च) सीजन के लिए हम उर्वरक के पर्याप्त स्टॉक जुटाने का प्रबंध कर रहे हैं।"

इसके साथ ही पीएम विक्रमसिंघे ने कहा, "मैं पूरी ईमानदारी से जनता के सामने स्थिति की गंभीरता को स्वीकार करता हूं और उनसे सहयोग की अपील करता हूं।"

श्रीलंका में भारी विदेशी मुद्रा की कमी के कारण देश में ईंधन, जरूरी दवाओं के साथ-साथ अन्य खाद्य पदार्थों की भारी किल्लत पैदा हो गई है। श्रीलंका के नागरिकों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि आगामी एक-दो महीने में स्थिति और कितनी विकट होने वाली है।

जनता के खराब होते स्थिति का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि रसोई गैस सिलेंडर बेचने वाली दुकानों के सामने लंबी कतारें देखी जा रही हैं। 

मोहम्मद शाज़ली नाम के एक शख्स ने कहा, "दुकान वाले केवल 200 सिलेंडर का वितरण कर रहे हैं, जबकि दुकान के बाहर हजारों लोग लाइन लगाकर खड़े हो रहे हैं। मैं खुद तीन दिन से सिलेंडर पाने के लिए लाइन में खड़ा हूं लेकिन मुझे सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है।" 

शाजली ने कहा, "हमारे पास गैस भी नहीं है और मिट्टी का तेल भी नहीं है। हम कुछ नहीं कर सकते क्योंकि हमारे पास कोई विकल्प नहीं है, सिवाय भूखे मरने के"

वहीं इस गंभीर स्थिति पर केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने गुरुवार को कहा कि ईंधन और रसोई गैस शिपमेंट के भुगतान के लिए विश्व बैंक से मिले कर्ज को रिजर्व रखा गया है, लेकिन आपूर्ति काफी धीमी है, जिसके कारण नागरिकों को परेशानी हो रही है।

महंगाई और मुद्रास्फीति पर गवर्नर ने कहा, देश की गंभीर स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि मुद्रास्फीति अगले कुछ महीनों में बढ़कर 40 फीसदी तक पहुंच सकती है। अप्रैल में मुद्रास्फीति 29.8% पर पहुंच गई है।"

केंद्रीय बैंक के प्रमुख पी. नंदलाल वीरसिंघे ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने ऋण पुनर्गठन की योजना को लगभग अंतिम रूप दे दिया है और उसे जल्द ही कैबिनेट के पास भेजा जाएगा।

वहीं श्रीलंका के खराब हालात पर टिप्पणी करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के एक प्रवक्ता ने कहा कि आईएमएफ श्रीलंका के घटनाक्रम की बहुत बारीकी से निगरानी कर रहा है और श्रीलंका की स्थिति सुधार के लिए आईएमएफ काफी गभीरता से प्रयास कर रहा है। 

टॅग्स :श्रीलंकाRanil Wickremesinghe
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वकौन हैं 65-वर्षीय श्रीलंकाई महिला रशीना?, 18 साल तक कराची में अवैध विदेशी रही और जुर्माना भरने के लिए 22 लाख पाकिस्तानी रुपये नहीं...

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

क्रिकेटWomens World Cup 2025: अटापट्टू के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश को 7 रन से हराया

क्रिकेटVIDEO: महिला विश्व कप के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की कविशा दिलहारी अजीब तरीके से हुई स्टपिंग, सभी हैरान

क्रिकेटSLW vs SAW: आईसीसी महिला विश्वकप में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के करीब पहुंचा दक्षिण अफ्रीका

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका