फ्लॉयड हत्या मामला: सात जूरी सदस्यों से फिर से होंगे सवाल-जवाब

By भाषा | Updated: March 17, 2021 13:26 IST2021-03-17T13:26:51+5:302021-03-17T13:26:51+5:30

Floyd murder case: Questions and answers to be again from seven jurors | फ्लॉयड हत्या मामला: सात जूरी सदस्यों से फिर से होंगे सवाल-जवाब

फ्लॉयड हत्या मामला: सात जूरी सदस्यों से फिर से होंगे सवाल-जवाब

मिनियापोलिस (अमेरिका), 17 मार्च (एपी) मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी की संलिप्तता वाले, अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या मामले की सुनवाई को बुधवार को तब झटका लगा कि जज ने यह तय करने के लिए सात जूरी सदस्यों से फिर से सवाल-जवाब करने का फैसला किया कि वे फ्लॉयड के परिवार के साथ दो करोड़ 27 लाख डॉलर के समझौते के समाचार से प्रभावित हुए हैं या नहीं।

हेन्नेपिन काउंटी जज पीटर काहिल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जूरी सदस्यों से सवाल करेंगे। जज ने यह फैसला आरोपी पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन के वकील एरिक नेल्सन के अनुरोध पर किया है।

मिनियापोलिस सिटी काउंसिल के फ्लॉयड के परिवार के साथ दो करोड़ 27 लाख डॉलर में समझौता करने संबंधी घोषणा पिछले सप्ताह की गई थी। नेल्सन ने जूरी के चयन की प्रक्रिया के बीच आए इस समाचार को ‘‘बहुत व्यथित करने वाला’’ और ‘‘अनुचित’’ बताया था।

नेल्सन ने मामले की सुनवाई स्थगित किए जाने का भी अनुरोध किया था, जिस पर काहिल विचार कर रहे हैं। काहिल ने मामले में दलीलें सुनने की शुरुआत के लिए 29 मार्च की तारीख तय की थी, लेकिन पहले से ही चुन लिए गए कुछ जूरी सदस्यों को हटाए जाने से यह तिथि टल सकती है।

जूरी में नौ सदस्यों को मंगलवार तक चुन लिया गया था और कुल 14 लोगों को चुना जाना है।

चौविन ने फ्लॉयड की गर्दन पर नौ मिनट तक अपना घुटना रखा था, जिसके बाद फ्लॉयड को 25 मई को मृत घोषित कर दिया गया था। इस घटना को लेकर बाद देश में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Floyd murder case: Questions and answers to be again from seven jurors

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे