मेक्सिको की खाड़ी में स्थित तेल के प्लेटफार्म पर आग लगने से पांच की मौत, दो लापता

By भाषा | Published: August 24, 2021 10:39 AM2021-08-24T10:39:52+5:302021-08-24T10:39:52+5:30

Five killed, two missing in oil platform fire in Gulf of Mexico | मेक्सिको की खाड़ी में स्थित तेल के प्लेटफार्म पर आग लगने से पांच की मौत, दो लापता

मेक्सिको की खाड़ी में स्थित तेल के प्लेटफार्म पर आग लगने से पांच की मौत, दो लापता

मेक्सिको सिटी, 24 अगस्त (एपी) मेक्सिको की सरकारी तेल कंपनी ने सोमवार को कहा कि मेक्सिको की खाड़ी में स्थित उसके एक तेल प्लेटफार्म पर आग लगने से पांच श्रमिकों की मौत हो गई, दो लापता हैं और छह घायल हैं। ‘पेट्रोलियोस मैक्सिकानोस’ (पेमेक्स) ने बताया कि कू-मालूब-जाप में स्थित प्लेटफार्म पर लगी आग पर रविवार को काबू पा लिया गया। कंपनी ने कहा कि आग लगने से क्षेत्र के 125 तेल कुओं को बंद करना पड़ा जिससे मेक्सिको द्वारा प्रतिदिन 4,21,000 बैरल तेल उत्पादन कम होगा। इससे कंपनी को प्रतिदिन 2.5 करोड़ डॉलर का घाटा होगा। लापता श्रमिकों के मिलने की संभावना के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है और प्लेटफार्म जलकर खाक हो चुका है। कंपनी के निदेशक ऑक्टेवियो रोमेरो ने कहा कि प्लेटफार्म पर दैनिक कामकाज करते हुए कुछ श्रमिकों की मौत हो गई। रोमेरो ने बताया कि कंपनी जल्द से जल्द उत्पादन बहाल करने का प्रयास करेगी। पेमेक्स की ओर से कहा गया कि वह लापता लोगों का पता लगा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five killed, two missing in oil platform fire in Gulf of Mexico

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AP