आतंकवाद रोधी अदालत के न्यायाधीश की हत्या के मामले में पांच गिरफ्तार
By भाषा | Updated: April 5, 2021 18:39 IST2021-04-05T18:39:23+5:302021-04-05T18:39:23+5:30

आतंकवाद रोधी अदालत के न्यायाधीश की हत्या के मामले में पांच गिरफ्तार
पेशावर, पांच अप्रैल उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी अदालत के एक न्यायाधीश व उनके परिवार के सदस्यों की हत्या के आरोप में सोमवार को पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि रविवार को आतंकवाद रोधी अदालत के न्यायाधीश आफताब अफरीदी की की गाड़ी पर अज्ञात बंदूकधारियों ने तब हमला कर दिया था जब वह स्वात घाटे से इस्लामाबाद जा रहे थे। इस हमले में अफरीदी, उनकी पत्नी, बहू और दो साल के पोते की मौत हो गई।
न्यायाधीश के काफिले का हिस्सा दो सुरक्षा गार्ड भी गोलीबारी में जख्मी हुए हैं।
जिला पुलिस अधिकारी मोहम्मद शुऐब ने यहां सोमवार को मीडिया को बताया कि संयुक्त अभियान टीम ने पेशावर और खैबर इलाकों में एक अभियान चलाया और पांच संदिग्धों को पकड़ा और दो गाड़ियों को जब्त कर लिया ।
शुऐब ने बताया कि मरहूम न्यायाधीश के बेटे माजिद अफरीदी की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में 10 संदिग्धों को नामज़द किया गया है जिनमें उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ अफरीदी भी शामिल हैं।
एससीबीए के प्रमुख अब्दुल लतीफ अफरीदी ने एक बयान में न्यायाधीश और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या की निंदा की है। उन्होंने हत्या से किसी भी किस्म का संबंध होने से इनकार किया है।
उन्होंने कहा कि वह न्यायाधीश के परिवार पर हमले में सभी तरह की पुलिस पूछताछ के लिए तैयार हैं।
अब्दुल लतीफ अफरीदी ने कहा, “ हत्याओं से मेरा कोई संबंध नहीं हैं। अफरीदी कबीला कभी भी दुश्मन के परिवार की महिलाओं और बच्चों पर हमला नहीं करता है।”
किसी भी समूह ने अबतक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इस हमले की निंदा प्रधानमंत्री इमरान खान, खबर पख्तूनख्वा प्रांत के गवर्नर शाह फरमान, प्रांत के मुख्यमंत्री महमूद खान और नेशनल(राष्ट्रीय) असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।