नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा है कि यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने बताया कि हम प्रगति कर रहे हैं। हमारी टीमें 24 घंटे ज़मीन पर काम कर रही हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं। बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष जारी है, जिसपर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। ऐसे में भारत सरकार लगातार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने की कोशिश में लगी है।
बता दें कि भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस देश लाने के लिए कीव स्थित भारतीय दूतावास लगातार एडवाइजरी जारी कर रहा है. ऐसे में शनिवार सुबह जारी की गई एडवाइजरी में दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी कि वे बॉर्डर पोस्ट पर भारत सरकार के अधिकारियों के साथ पूर्व समन्वय के बिना किसी भी बॉर्डर पोस्ट पर न जाएं। बता दें कि यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को फंसे हुए भारतीयों से "मजबूत, सुरक्षित और सतर्क" बने रहने की अपील की थी।