पाकिस्तान में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी, नौ लोगों की मौत

By भाषा | Updated: September 17, 2021 13:21 IST2021-09-17T13:21:12+5:302021-09-17T13:21:12+5:30

Firing in Pakistan over land dispute, nine killed | पाकिस्तान में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी, नौ लोगों की मौत

पाकिस्तान में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी, नौ लोगों की मौत

पेशावर, 17 सितंबर पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जमीन के विवाद को लेकर दो विरोधी समूहों के बीच गोलीबारी में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्रांत के दीर लोअर जिले के तोरमांग इलाके में दो समूहों के बीच बृहस्पतिवार को एक कब्रिस्तान में गोलीबारी हुई, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाके के दो परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद था। अंतिम संस्कार के दौरान आमना-सामना होने पर दोनों गुटों के सदस्यों ने कथित तौर पर एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं।

अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को पेशावर भेजा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Firing in Pakistan over land dispute, nine killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे