पाकिस्तान में एक धारावाहिक की शूटिंग के दौरान गोलीबारी, नौ लोग घायल

By भाषा | Updated: June 3, 2021 08:22 IST2021-06-03T08:22:44+5:302021-06-03T08:22:44+5:30

Firing during shooting of a serial in Pakistan, nine people injured | पाकिस्तान में एक धारावाहिक की शूटिंग के दौरान गोलीबारी, नौ लोग घायल

पाकिस्तान में एक धारावाहिक की शूटिंग के दौरान गोलीबारी, नौ लोग घायल

कराची, तीन जून पाकिस्तान के शहर कराची में स्थित ‘डिफेंस हाउसिंग सोसाइटी’ में एक धारावाहिक की शूटिंग के दौरान एक सुरक्षा कर्मी ने गोलियां चला दीं, जिसमें कम से कम नौ लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा कर्मी की पहचान गुल चाई के तौर पर हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि धारावाहिक के निर्माता के साथ बहस के बाद चाई ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। घटना के पीड़ित मामूली रूप से घायल हैं।

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘ सुरक्षा कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके पास राइफल मिली है’’ और सभी घायलों को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) में भर्ती कराया गया है। घायलों की उम्र 22 से 40 वर्ष के बीच है।

क्लिफ्टन थाने के अधिकारी पीर शब्बीर हैदर ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि शूटिंग के सेट पर भोजन वितरण को लेकर बहस शुरू हुई थी, लेकिन विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।

पाकिस्तान में धारावाहिकों की शूटिंग के लिए निर्माता अकसर संभ्रांत इलाकों में बंगले किराए पर लेते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Firing during shooting of a serial in Pakistan, nine people injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे