तुर्की के जंगलों में लगी आग विद्युत संयंत्र तक पहुंची

By भाषा | Updated: August 5, 2021 15:35 IST2021-08-05T15:35:24+5:302021-08-05T15:35:24+5:30

Fire in Turkey's forests reaches power plant | तुर्की के जंगलों में लगी आग विद्युत संयंत्र तक पहुंची

तुर्की के जंगलों में लगी आग विद्युत संयंत्र तक पहुंची

अंकारा, पांच अगस्त (एपी) तुर्की के जंगलों में लगी आग कोयले से चलने वाले विद्युत संयंत्र के परिसर तक पहुंच गई जिस वजह से आसपास के लोगों को अपने घर-बार छोड़कर भागना पड़ा। हालांकि आग पर बृहस्पतिवार को काबू कर लिया गया।

‘हेबरतुर्क टीवी’ ने खबर दी है कि बुधवार देर शाम तेज़ हवाओं के कारण आग की लपटें मुगला प्रांत में स्थित केमेरको विद्युत संयंत्र तक पहुंच गईं, जिसके बाद ओरेन के लोगों को इलाका छोड़कर जाना पड़ा। लोगों की मदद के लिए नौसेना के पोत तैनात किए गए हैं। क्षेत्र से बाहर निकलने वाले रास्तों पर कारों की लंबी कतार लग गई है।

तुर्की के जंगलों में नौ दिनों से आग लगी हुई है और हाल के दशकों के इतिहास में यह सबसे भीषण आग है। आग में अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अनगिनत पशुओं की जान जा चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि तटीय मुगला प्रांत के छह इलाकों में बृहस्पतिवार को आग का कहर जारी रहा। आग ने अंताल्या प्रांत के पांच जिलों में भी तबाही मचाई है और प्रांत के दो इलाकों को बुधवार को खाली कराना पड़ा।

सरकारी टीआरटी प्रसारक ने बताया कि आग की लपटों के केमेरको विद्युत संयंत्र तक पहुंचने से पहले ही एहतियाती उपाय कर लिए गए थे। संयंत्र के हाईड्रोनजन टैंकों को खाली कर लिया गया था तथा कर्मियों को वहां से हटा दिया गया था।

टीवी पर प्रसारित तस्वीरों में दिख रहा है संयंत्र की मुख्य इमारत को दमकल की कई गाड़ियों ने घेरा हुआ है और स्थान को ठंडा करने के लिए पानी डाला जा रहा है। दमकल कर्मी आग से संयंत्र को बचाने के लिए दो दिन से काम कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in Turkey's forests reaches power plant

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे