शिकागो के उपनगर में एक इमारत में लगी आग, मां और चार बच्चियों की मौत

By भाषा | Updated: January 28, 2021 11:44 IST2021-01-28T11:44:55+5:302021-01-28T11:44:55+5:30

Fire in a building in a Chicago suburb, mother and four girls dead | शिकागो के उपनगर में एक इमारत में लगी आग, मां और चार बच्चियों की मौत

शिकागो के उपनगर में एक इमारत में लगी आग, मां और चार बच्चियों की मौत

डेस प्लेन्स (अमेरिका), 28 जनवरी (एपी) शिकागो के उपनगर डेस प्लेन्स में घर में आग लगने से एक महिला और उनकी चार बेटियों की मौत हो गई। शहर के अग्निशमन विभाग के प्रमुख ने यह जाकनारी दी।

कुक काउंटी के चिकित्सा परीक्षक कार्यालय और अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि दो मंजिला इमारत में आग लगने से 25 वर्षीय महिला सिटाली जामियोदो और उनकी चार छोटी-छोटी बच्चियों की मौत हो गई। सबसे बड़ी बच्ची की उम्र छह साल जबकि सबसे छोटी की एक साल थी। । बच्चियों के पिता घटना के समय घर पर नहीं थे।

घटनास्थल पर मौजूद डेस प्लेन्स के अग्निशमन विभाग के प्रमुख डेनियल एंडरसन ने कहा, ‘‘ यह बेहद दुख भरा और बुरा दिन है।’’ अभी तक आग लगने के पीछे की वजह की जानकारी नहीं मिली है।

इसी इमारत में रहनेवाले 52 वर्षीय एक व्यक्ति पाबेल मारेरो ने कहा कि वह अपने बिस्तर पर लेटे थे तभी उन्हें धुएं का अहसास हुआ। इसके बाद एक व्यक्ति ने उनके दरवाजे पर आकर जल्दी इमारत से बाहर निकल जाने की सलाह दी। मारेरो ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंची थी, लेकिन ऊपरी मंजिल पर जाने में दिक्कत हुई क्योंकि दरवाजा बंद था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in a building in a Chicago suburb, mother and four girls dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे