रंगबिरंगे रूबिक क्यूब पर बनेगी फिल्म और गेम शो

By भाषा | Updated: January 4, 2021 11:07 IST2021-01-04T11:07:10+5:302021-01-04T11:07:10+5:30

Film and game show to be made on colorful Rubik Cube | रंगबिरंगे रूबिक क्यूब पर बनेगी फिल्म और गेम शो

रंगबिरंगे रूबिक क्यूब पर बनेगी फिल्म और गेम शो

लॉस एंजिलिस, चार जनवरी बेहद लोकप्रिय रंगबिरंगा पजल रूबिक क्यूब अब और भी खास बनने जा रहा है क्योंकि तेज दिमाग की परीक्षा लेने वाले इस खिलौने पर एक फिल्म तथा एक गेम शो बनने जा रहा है।

वैरायटी की खबर के मुताबिक अशोक अमृतराज के प्रोडक्शन हाउस हाइड पार्क एंटरटेनमेंट ग्रुप और एंडेवर कंटेट इस सबसे ज्यादा बिकने वाले पजल टॉय पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। ये दोनों संस्थान ग्लासमैन मीडिया के साथ मिलकर रूबिक क्यूब पर आधारित गेम शो बनाने के लिए भी काम कर रहे हैं।

अमृतराज ने कहा कि भारत में रहने के दौरान इस खिलौने के साथ उनका खास जुड़ाव हो गया था।

फिल्म के बारे में अभी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।

एंडेवर कंटेंट के सह अध्यक्ष ग्राहम टेलर ने कहा, ‘‘रूबिक क्यूब परिवारों में एक जाना पहचाना ब्रांड है। हाइड पार्क के साथ मिलकर हम इस पर फिल्म, टेलीविजन एवं गेम शो बनाने के लिए काम कर रहे हैं।’’

रूबिक क्यूब एक थ्री डी कॉम्बिनेशन पजल है जिसका आविष्कार 1974 में हंगरी के रहने वाले वास्तुकला के प्रोफेसर एरनो रूबिक ने किया था।

इस विशेष पजल के हर हिस्से में छह रंग होते हैं जिन्हें कुछ इस तरह व्यवस्थित करना होता है कि हर हिस्से में एक ही रंग नजर आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Film and game show to be made on colorful Rubik Cube

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे