लाइव न्यूज़ :

Fidel Castro: फिदेल कास्त्रो जिसे अमेरिका ने मारने की 638 बार रची थी साजिश! हर बार दिया मौत को चकमा

By विनीत कुमार | Updated: November 25, 2020 11:13 IST

Fidel Castro: क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो की मौत आज के दिन 2016 में हुई थी। अमेरिका के घोर आलोचक रहे कास्त्रो ने 'क्यूबन क्रांति' के बाद 1959 में क्यूबा की सत्ता संभाली थी।

Open in App
ठळक मुद्देक्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का चार साल पहले 2016 में आज के दिन हुआ था निधनअमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने करीब 40 सालों में 600 से ज्यादा बार उन्हें मारने की रची थी साजिश

क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो (Fidel Castro) का 2016 में आज के दिन यानी 25 नवंबर को 90 साल की उम्र में निधन हो गया था। क्यूबा की क्रांति के बाद 1959 में सत्ता संभालने वाले कास्त्रो 2008 तक लगातार शासन करते रहे थे। अपनी पूरी जिंदगी उन्होंने दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को चुनौती दी। 

13 अगस्त 1926 को जन्में कास्त्रो को लेकर कहा जाता है कि अमेरिकी की खुफिया एजेंसी CIA ने करीब 40 सालों में 638 बार उन्हें मारने की साजिश रची। हर बार हालांकि कास्त्रो मौत को चकमा देने में कामयाब रहे। 2016 में उनकी स्वाभाविक मौत हुई।

करीब 14 साल पहले 2006 में क्यूबा के इंटेलिजेंस हेड फाबियान एस्केलांटे ने भी एक ब्रिटिश डॉक्यूमेंट्री टीम को इस बात की पुष्टि की सीआईए ने 600 से अधिक बार फिदेल कास्त्रो को मारने की कोशिश की थी। ये डॉक्यूमेंट्री '638 वेज टू किल कास्त्रो' (638 Ways to Kill Castro) के नाम से यूनाइटेड किंगडम में 28 नवंबर, 2006 को पहली बार ब्रॉडकास्ट की गई।

फिदेल कास्त्रो: अपनाया गया सिगार से लेकर जहरीले आइसक्रीम तक का तरीका

कास्त्रो को मारने के लिए 638 कोशिशों का मतलब ये नहीं है कि हर बार सीआईए ने इन योजनाओं को अंजाम दिया। कई ऐसी योजनाएं रहीं जिनका कभी इस्तेमाल नहीं किया गया लेकिन उसके बारे में सोचा जरूर गया। 

इसमें 1966 में सिगार में विस्फोट कर कास्त्रो को मारने जैसी योजना भी शामिल है। इसकी पुष्टि कभी नहीं हो सकी कि क्या वाकई इसका इस्तेमाल किया गया। हालांकि, सीआईए इससे पूर्व में इस तरीके का इस्तेमाल अन्य लोगों को मारने के लिए कर चुकी है। 

ऐसा ही एक तरीका आइसक्रीम में जहर मिलाने का भी था। कास्त्रो को सिगार की तरह ही आइसक्रीम भी काफी पसंद थी। कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि कैफे में काम करने वाले एक शख्स तक जहर पहुंचाई जा चुकी थी लेकिन अहम मौके पर वो इसे आइसक्रीम में नहीं मिला सका। कास्त्रो को मारने के लिए ऐसे ही कई और दिलचस्प किस्सों की भरमार है।

बिल क्लिंटन के शासन तक होती रही थी फिदेल कास्त्रो को मारने की साजिश

सीआईए 1970 और 1980 के दौर में राजनीतिक हत्याओं के लिए काफी बदनाम हो चुका था। इस पर अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल का आरोप लग रहा था। ऐसे में 1976 में तब राष्ट्रपति रहे गेराल्ड फोर्ड ने ऐसी राजनीतिक हत्याओं को बैन कर दिया था। 

हालांकि, इसके बावजूद अगले करीब दो दशक तक फिदेल कास्त्रो को मारने की कोशिश विभिन्न अमेरिकी राष्ट्रपतियों के शासनकाल में की जाती रही। ऐसे रिपोर्ट्स हैं जॉर्ज बुश (सीनियर) के काल में 16 और बिल क्लिंटन के कार्यकाल में भी 21 बार फिदेल कास्त्रो को मारने की कोशिशें हुईं। 

रिपोर्ट्स के अनुसार रोनाल्ड रीगन के कार्यकाल में सबसे अधिक 197 बार कास्त्रो को मारने की कोशिश हुई। रीगन 1981 से 1989 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे।

टॅग्स :अमेरिकासीआई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका