लाइव न्यूज़ :

तुर्की में मारे गये पत्रकार जमाल खशोगी की मंगेतर ने बाइडन-बिन सलमान के हाथ मिलाने पर जताई निराशा, बोलीं- 'यह बेहद निराशाजनक है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 16, 2022 14:41 IST

तुर्की के सऊदी दूतावास में मारे गये अमेरिकी पत्रकार जमाल खशोगी की मंगेतर खशोगी की मंगेतर हतीजे जेंग्गिज़ ने बाइडन-बिन सलमान की मुलाकात पर कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने उस शख्स से हाथ मिलाया है, जिसने खशोगी की हत्या का आदेश दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देजमाल खशोगी की मंगेतर ने राष्ट्रपति बाइडन ओर सऊदी प्रिंस सलमान की मुलाकात पर निराशा जताई राष्ट्रपति जो बाइडन ने उस शख्स से हाथ मिलाया है, जिसने खशोगी की हत्या का आदेश दिया थामोहम्मद बिन सलमान और जो बाइडन के बीच हुई मुलाकात बेहद निराशाजनकर है

वॉशिंगटन: साल 2018 में तुर्की स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में मारे गये पत्रकार जमाल खशोगी की मंगेतर ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच हुई मुलाकात को बेहद निराशाजनकर कहा।

खशोगी की मंगेतर हतीजे जेंग्गिज़ ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने उस शख्स से हाथ मिलाया है, जिसने खशोगी की हत्या का आदेश दिया था। राष्ट्रपति बाइडन ने एक आरोपी व्यक्ति को मान्यता देने का काम किया है।

खशोगी की मंगेतर हतीजे जेंग्गिज़ ने इस संबंध में ट्वीट करके लिखा, "मेरे मंगेतर इसे देखकर कहते कि क्या ये वो जवाबदेही है, जिसका आपने मेरी हत्या के लिए वादा किया था। एमबीएस (सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान) के अगले शिकार का ख़ून आपके हाथों में है।"

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार 'द वाशिंगटन पोस्ट' के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने चुनाव के वक्त सऊदी की ख़राब मानवाधिकार रिकॉर्ड के चलते उन्हें विश्व समुदाय से अलग-थलग करने की बात कही थी। लेकिन अब अरब की तेल की खातिर अपने पूर्व के वादे को तोड़ रहे हैं।

सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को खशोगी की हत्या के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराने वाली का कहना है कि अक्टूबर 2018 में तुर्की के सऊदी दूतावास में उनकी हत्या के सऊदी एजेंटों ने उस वक्त अंजाम दिया, जब वो हतीजे जेंग्गिज़ के साथ निकाह करने के लिए कागजी कार्रवाई करने के लिए गये हुए थे।

आरोप है कि इस्तांबुल स्थित सऊदी के वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के बाद खशोगी कभी बाहर निकले ही नहीं, कहा जाता है कि दूतावास के भीतर ही उनकी हत्या कर दी गई थी। कहा जाता है कि इसका आदेश सीधे सऊदी प्रिंस सलमान के यहां से जारी हुआ था।

मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सऊदी अरब की यात्रा के दौरान क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ हाथ मिलाते हुए फोटो खिचवाई, जिसे लेकर उनकी अमेरिका में ही बहुत तीखी आलोचना हो रही है।

लेकिन कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति बाइडन ने इस मुलाकात के दौरान सऊदी प्रिंस के सामने जमाल खशोगी की हत्या का मुद्दा भी उठाया। जिस पर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा घटना के संबंध में अपनी भागिदारी से इनकार करते हुए उसे कुछ सऊदी एजेंटों का कार्य बताया।

सऊदी की राजधानी जेद्दा की यात्रा पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने खशोगी की हत्या का मामले में नरमी दिखाते हुए 36 साल के सऊदी प्रिंस से बेहद गर्मजोशी के साथ मुलाकात की।

इस मामले में अमेरिकी अखबार 'द वाशिंगटन पोस्ट' के मालिक और सीईओ फ्रेड रयान ने अपने दिवंगत योगदानकर्ता की मौत के लिए जवाबदेही की मांग करते हुए कहा, "राष्ट्रपति बिडेन और मोहम्मद बिन सलमान का हाथ मिलाने से बदतर कुछ नहीं हो सकता है, यह बेहद शर्मनाक है।"

टॅग्स :जो बाइडनसऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमानसऊदी अरब
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSaudi Arabia bus crash: बस में 01 ही परिवार की 3 पीढ़ियों के 18 सदस्य सवार, पत्नी, बेटे, तीन बेटियों और पोते-पोतियों के साथ मदीना जा रहे थे शेख नजीरुद्दीन

भारतSaudi Tragedy: हैदराबाद से  54 जायरीन 9 नवंबर को जेद्दा गए थे और 23 नवंबर को लौटना था?, तेल टैंकर से टक्कर और 45 की मौत, वीडियो

भारतसऊदी अरब में मदीना के पास बस-टैंकर की टक्कर में 42 भारतीय उमराह यात्री के मारे जाने की आशंका

क्राइम अलर्ट7 अप्रैल को शादी और 26 अक्टूबर को दी जान?, वीडियो कॉल पर नवविवाहिता पत्नी से कहासुनी, सऊदी अरब में पति आस मोहम्मद अंसारी ने फांसी लगाई

विश्व2034 FIFA वर्ल्ड कप के लिए सऊदी अरब का बड़ा प्लान, आसमान में होंगे मैच, ज़मीन से 350 मीटर ऊपर स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका