संघीय आतंकवाद निरोधक इकाई ने की पत्रकारों की जांच: निगरानीकर्ता

By भाषा | Updated: December 12, 2021 11:04 IST2021-12-12T11:04:34+5:302021-12-12T11:04:34+5:30

Federal counter-terrorism unit investigates journalists: Monitor | संघीय आतंकवाद निरोधक इकाई ने की पत्रकारों की जांच: निगरानीकर्ता

संघीय आतंकवाद निरोधक इकाई ने की पत्रकारों की जांच: निगरानीकर्ता

वाशिंगटन,12 दिसंबर (एपी) संघीय निगरानीकर्ता के मुताबिक विशेष सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा इकाई ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बनाए गए संवेदनशील सरकारी तंत्र का इस्तेमाल अमेरिका के कम से कम 20 पत्रकारों की जांच के लिए किया, जिसमें पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित एसोसिएटेड प्रेस (एपी) का एक पत्रकार भी शामिल है।

याहू न्यूज ने इस जांच के संबंध में विस्तार से खबर प्रकाशित की थी। इसने यह भी पाया कि इकाई ‘काउंटर नेटवर्क डिवीजन’ ने कांग्रेस के कर्मचारियों और शायद कांग्रेस के सदस्यों के बारे में भी पड़ताल की।

एजेंट जेफरी रैम्बो ने वर्ष 2017 में पत्रकारों के खिलाफ जांच की बात स्वीकारी और संघीय जांचकर्ताओं को बताया कि यह नियमित प्रक्रिया है।

रैम्बो ने याहू न्यूज से कहा,‘‘ जब आपकी मेज पर किसी का नाम आता है तो आप हर उस सिस्टम पर उसे तलाशते हैं,जहां तक आपकी पहुंच है। यही सब करते हैं।’’

इस खुलासे ने समाचार संस्थानों में चिंताएं पैदा की हैं और उन्होंने इस पर स्पष्टीकरण मांगा है।

‘एपी’ के मीडिया मामलों के निदेशक लॉरेन एस्टन ने एक बयान में कहा,‘‘ हम सत्ता के इस प्रत्यक्ष दुरुपयोग पर बेहद चिंतित हैं। यह इस बात का उदाहरण पेश करता है कि पत्रकारों को उनका काम करने के लिए निशाना बनाया जा रहा है, जो कि पहले संशोधन का उल्लंघन है।’’

नए खुलासे ने इस बात को पुख्ता किया है कि संघीय एजेंसी पत्रकारों और अन्य के संपर्कों का पता लगाने के लिए अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Federal counter-terrorism unit investigates journalists: Monitor

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे