एफडीए समिति ने जेएंडजे के कोविड-19 रोधी टीके के लिए बूस्टर खुराक की सिफारिश की

By भाषा | Updated: October 16, 2021 17:33 IST2021-10-16T17:33:44+5:302021-10-16T17:33:44+5:30

FDA committee recommends booster dose for J&J's anti-COVID-19 vaccine | एफडीए समिति ने जेएंडजे के कोविड-19 रोधी टीके के लिए बूस्टर खुराक की सिफारिश की

एफडीए समिति ने जेएंडजे के कोविड-19 रोधी टीके के लिए बूस्टर खुराक की सिफारिश की

वाशिंगटन, 16 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के स्वास्थ्य सलाहकारों ने जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) के कोविड-19 रोधी टीके के लिए बूस्टर खुराक की शुक्रवार को सिफारिश की। सलाहकारों ने इस बात पर चिंता जताई कि जिन लोगों को टीके की एक खुराक दी गई है, वे उन लोगों के मुकाबले कम सुरक्षित हैं जिन्हें अन्य कंपनी के टीकों की दो खुराकें दी गई हैं।

जेएंडजे ने खाद्य एवं दवा प्रशासन को बताया कि एक अतिरिक्त खुराक पहली खुराक के दो माह के भीतर देने से अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान कर सकती है,लेकिन अगर लोग छह माह के बाद इस लें तो यह और बेहतर काम कर सकती है। हालांकि इस बात पर सहमति नहीं बनी कि उचित वक्त कितना होना चाहिए, लेकिन एफडीए की सलाहकार समिति ने सर्वसम्मति से मतदान किया कि एक खुराक के कम से कम दो माह बाद बूस्टर खुराक दी जानी चाहिए।

एफडीए सलाहकार एवं फिलाडेल्फिया के चिल्ड्रन हॉस्पिटल में चिकित्सक डॉ पॉल ऑफिट ने कहा,‘‘ मेरा स्पष्ट तौर पर मानना है कि यह हमेशा दो खुराक वाला टीका होना चाहिए। इस वक्त एक खुराक वाले टीके के रूप में इसका अनुमोदन करना मुश्किल है।’’

एफडीए सिफारिशों को मनाने के लिए बाध्य नहीं है, और अंतिम निर्णय उसका खुद का होता है। नए शोध भी दिखाते हैं कि जेएंडजे के टीके लगवाने वालों की प्रतिरोधक क्षमता तब और मजबूत हो जाती है, जब इन्हें किसी दूसरी अच्छी कंपनी की बूस्टर खुराक दी जाती है।

विभिन्न टीकों को ‘‘मिलाकर लगाने’’ के संबंध में चल रहे अनेक अध्ययनों के प्रारंभिक परिणामों से पता चलता है कि कोई भी बूस्टर खुराक लोगों में वायरस से लड़ने वाली एंटीबॉडीज के स्तर को बढ़ा देती है। जेएंडजे के एक खुराक वाले टीके के बाद फाइजर या मॉडर्ना का टीका लगाने से इसमें आश्चर्जनक बढोत्तरी देखने को मिली।

एफडीए के सलाहकारों ने सरकार को बूस्टर खुराकों को लेकर लचीलापन दिखाने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FDA committee recommends booster dose for J&J's anti-COVID-19 vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे