लाइव न्यूज़ :

अमेरिका में एफबीआई ने इराकी शख्स को पकड़ा, जो पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश को ईराक युद्ध के लिए मारना चाहता था

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 25, 2022 16:45 IST

अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी एफबीआई ने कोलंबिया में एक ऐसे इराकी शख्स को पकड़ा है, जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्यू बुश को इराक युद्ध के लिए जिम्मेदार मानते हुए उनकी हत्या की साजिश रच रहा था।

Open in App
ठळक मुद्देएफबीआई ने पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश की कथित हत्या की साजिश के लिए एक इराकी को पकड़ा हैपकड़ा गया इराकी शख्स अपने इरादों को अंजाम देने के लिए करीब दो साल पहले अमेरिका आया थाअमेरिकी सरकार ने कोलंबिया की फेडरल कोर्ट में पकड़े गये शख्स का नाम शिहाब अहमद बताया है

कोलंबिया: अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) ने अपने देश में एक इराकी शख्स को गिरफ्तार किया है, जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्यू बुश की हत्या की साजिश रच रहा था।

एफबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया इराकी शख्स अपने इरादों को अंजाम देने के लिए करीब दो साल पहले अमेरिका आया था और उसने बाकायदा अमेरिकी विदेश विभाग में शरण के लिए आवेदन भी किया था।

इस मामले में मंगलवार को जानकारी देते हुए अमेरिकी सरकार ने बताया कि पकड़े गये शख्स का नाम शिहाब अहमद है और वो इराक युद्ध के लिए पूर्व राष्ट्रपति को गुनहगार मानता है और इसलिए वो उनकी हत्या की साजिश रच रहा था।

इस मामले में 25 साल के शिहाब को गिरफ्तार करने के बाद जब कोलंबस की फेडरल कोर्ट में पेश किया गया तो अमेरिकी एजेंसी ने कोर्ट में बताया कि शिहाब अहमद अपने मंसूबे को कामयाब बनाने के लिए मेक्सिको के रास्ते कई अन्य इराकियों को अमेरिका में प्रवेश कराने का प्रयास कर रहा था।

इसके अलावा एजेंसियों ने कोर्ट में यह भी बताया कि शिहाब आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के साथ भी संपर्क था। इसके साथ ही एफबीआई को अप्रैल 2021 में मुखबिरों से मिली जानकारी के मुताबिक शिहाब अपने इरादे को अंजाम देने के लिए जल्दबाजी के मूड में नहीं था।

इस मामले में मंगलवार को सुनवाई करते हुए फेडरल कोर्ट ने जज ने एलिजाबेथ प्रेस्टन डीवर्स ने शिहाब को बिना बांड के रखने का आदेश दिया था। कानून के जानकार बता रहे हैं कि अगर बुश की कथित हत्या की साजिश में अगर शिहाब को कोर्ट दोषी ठहराती है तो उसे 30 साल तक की जेल और 500,000 डॉलर के जुर्माने के भी सजा हो सकती है।

कोर्ट में एफबीआई ने कहा कि शिहाब कोलंबस और उसके आसपास के रेस्तरां में काम किया करता था और वो इंडियानापोलिस के बाजार में भी काम कर चुका है, जहां वो एक अपार्टमेंट में रहता था। गोपनीय मुखबिर से मिली जानकारी के मुताबिक शिहाब जॉर्ज बुश की हत्या इसलिए करना चाहता है क्योंकि वो मानता है कि इराक युद्ध के दौरान अमेरिकी सैनिकों ने बेकसूर इराकियों की हत्या की।

अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने मुखबिरों की जानकारी के आधार पर कोर्ट में कहा कि शिहाब ने मार्च में कोलंबस के एक होटल के कमरे में हथियारों और अमेरिकी गश्ती सैनिकों की वर्दी की जांच के लिए मुखबिरों को बुलाया था।

इसके अलावा शिहाब ने कथित तौर पर कोलंबस कार डीलरशिप से भी बात की थी ताकि वो इस्लामिक स्टेट के एक अधिकारी से यूएस में प्रवेश करा सके और साथ में शिहाब ने यूएस में एक इराकी नागरिक को लाने के लिए हजारों डॉलर देने की भी बात कबूल की है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :एफबीआईअमेरिकाइराकIslamic State
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका