Fact Check: राहुल गांधी को जॉर्ज सोरोस का एजेंट डोनाल्ड ट्रंप ने नहीं कहा?, जानिए आखिर क्या है सच्चाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 15, 2024 17:13 IST2024-11-14T13:03:06+5:302024-11-15T17:13:28+5:30

Fact Check: जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक फेक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप राहुल गांधी को जॉर्ज सोरोस का एजेंट कहते हुए उनपर तंज कस रहे हैं।

Fact Check fake news us presidential election Donald Trump not call Rahul Gandhi agent George Soros Know what is truth? | Fact Check: राहुल गांधी को जॉर्ज सोरोस का एजेंट डोनाल्ड ट्रंप ने नहीं कहा?, जानिए आखिर क्या है सच्चाई

file photo

Highlightsपोस्ट डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक अकाउंट से नहीं किया गया है।यूजर इस स्क्रीनशॉट को शेयर कर राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं।

Created By: BOOM

Translated By : लोकमत हिन्दी

Fact Check: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 खत्म हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर जीत हासिल की। जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक फेक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंपराहुल गांधी को जॉर्ज सोरोस का एजेंट कहते हुए उनपर तंज कस रहे हैं। यूजर इस स्क्रीनशॉट को शेयर कर राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं। बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसने वाला पोस्ट डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक अकाउंट से नहीं किया गया है।

यह एक पैरोडी अकाउंट है, जिसे अश्विनी श्रीवास्तव नाम के एक एक्स यूजर द्वारा मैनेज किया जाता है। वायरल स्क्रीनशॉट में राहुल गांधी के डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देने वाले पोस्ट पर दिया गया जवाब है। इस पोस्ट को कोट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप के नाम के अकाउंट ने लिखा, 'धन्यवाद भारतीय सोरोस एजेंट @RahulGandhi, लेकिन आइए स्पष्ट करें कि कोई ऐसा व्यक्ति जो अपने ही देश के साथ विश्वासघात करता है. भारत विरोधी तत्वों के साथ गठबंधन करता है. @georgesoros अपनी मातृभूमि को कमजोर करना वास्तव में अमेरिका या फिर मेरे विजन को सपोर्ट नहीं कर सकता।

अपनी चीजों पर फोकस करना सबसे अच्छा है. राहुल.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद) बता दें कि जॉर्ज सोरोस एक अमेरिकी बिजनेसमैन और निवेशक हैं. उन्हें डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कट्टर आलोचक माना जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'कुत्ता अगर जरूरत से ज्यादा भौंकने लगे तो तबियत से पिटाई तो बनती ही है. सो ट्रंप ने कर दी. ट्रंप ने राहुल के लिए चुल्लू भर पानी में डूब मरने की भी गुंजाइश नहीं छोड़ी।

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत

अमेरिका में हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एरिजोना राज्य में भी विजयी परचम लहराया। इसके साथ ही उन्होंने सभी सात प्रमुख राज्यों में डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हरा दिया है। इस चुनाव में सात प्रमुख राज्य एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेन्सिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलाइना और जॉर्जिया थे।

एरिजोना में जीत के साथ ट्रंप के ‘इलेक्टोरल वोट’ की संख्या 312 पहुंच गई है जबकि निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 226 वोट मिले हैं। एरिजोना में 11 इलेक्टोरल वोट हैं। रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया है और वह प्रतिनिधि सभा में बहुमत बरकरार रखने के लिए तैयार है। अभी, पार्टी के पास सीनेट में 52 सीट हैं जबकि डेमोक्रेट के पास 47 सीट हैं। प्रतिनिध सभा में रिपब्लिकन अभी तक डेमोक्रेट की 209 सीटों के मुकाबले 216 सीट हासिल कर चुके हैं। बहुमत का आंकड़ा 218 है।

रिजल्टः गलत

 फैक्ट चेक को वेबसाइट BOOM ने प्रकाशित किया है।

इसका अनुवाद 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।

Web Title: Fact Check fake news us presidential election Donald Trump not call Rahul Gandhi agent George Soros Know what is truth?

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे