चरमपंथियों का सोमालिया की राजधानी पर हमला, कम से कम नौ की मौत

By भाषा | Updated: July 10, 2021 18:21 IST2021-07-10T18:21:06+5:302021-07-10T18:21:06+5:30

Extremists attack Somalia's capital, at least nine killed | चरमपंथियों का सोमालिया की राजधानी पर हमला, कम से कम नौ की मौत

चरमपंथियों का सोमालिया की राजधानी पर हमला, कम से कम नौ की मौत

मोगादिशु (सोमालिया), 10 जुलाई (एपी) सोमालिया की राजधानी में एक बड़े विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मदीना अस्पताल के डॉ. मोहम्मद नूर ने संवाददाताओं को बताया कि हताहतों की संख्या सिर्फ उन लोगों की है, जिन्हें मोगादिशु के उस अस्पताल में लाया गया था जहां वह काम करते हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि यह संख्या बड़ी होगी क्योंकि कुछ पीड़ितों को दूसरे अस्पताल भी ले जाया गया होगा, जिनमें निजी अस्पताल भी शामिल हैं।”

अल-शबाब चरमपंथी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी का दावा किया है।

सोमाली पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि मोगादिशु के पुलिस आयुक्त कर्नल फरहान मोहम्मद कारोलेह इस हमले के निशाने पर थे लेकिन वह वह सुरक्षित हैं।

पुलिस प्रवक्ता सैद अदम अली ने कहा, “भारी विस्फोटक से लैस एक आत्मघाती कार सवार हमलावर ने मोगादिशु के पुलिस आयुक्त को निशाना बनाने की कोशिश की। इस हमलावर को अल-शबाब आतंकवादी समूह की तरफ से भेजा गया था। उन्होंने मोगादिशु के पुलिस आयुक्त के वाहन को नुकसान पहुंचाया।”

यह इस महीने शहर में ऐसा दूसरा बड़ा विस्फोट है। चाय की एक दुकान को निशाना बनाकर किए गए हमले में पिछले हफ्ते कम से कम 10 लोगों की जान चली गई थी।

पिछले महीने मोगादिशु में एक सैन्य ठिकाने पर आत्मघाती बम हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Extremists attack Somalia's capital, at least nine killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे