लाइव न्यूज़ :

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इटली के उपप्रधानमंत्री एंटोनियो तजानी से की मुलाकात, रणनीतिक साझेदारी पर हुई गहन चर्चा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 03, 2023 9:21 AM

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी के साथ इटली की राजधानी रोम में बैठक की।

Open in App
ठळक मुद्देविदेश मंत्री एस जयशंकर ने इटली के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी के साथ बैठक कीबैठक के दौरान भारत और इटली के मध्य कई मुद्दों पर आपसी समझौैते हुए बैठक में पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति, यूक्रेन-रूस संघर्ष और भारत-प्रशांत मुद्दों पर बातचीत हुई

रोम: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी के साथ इटली की राजधानी रोम में बैठक की। इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने, प्रवासन साझेदारी समझौते और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के कार्यक्रमों पर हस्ताक्षर हुए।

खबरों के के मुताबिक बीते गुरुवार को दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के साथ-साथ पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति, यूक्रेन-रूस संघर्ष और भारत-प्रशांत मुद्दों पर बातचीत हुई।

विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किये एक पोस्ट में कहा, "आज शाम उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी के साथ एक व्यापक और बेहद कारगर बैठक हुई। बैठक में दोनों देशों के मध्य रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के बारे में बातचीत हुई। इस बात पर भी सहमति हुई कि दोनों देश मिलकर कृषि-तकनीक, अंतरिक्ष, रक्षा और डिजिटल डोमेन में संभावनाओं को तलाशने के लिए मिलकर काम करेगे।"

जयशंकर ने आगे कहा, "हमारे बीच पश्चिम एशिया की स्थिति, यूक्रेन-रूस संघर्ष और इंडो-पैसिफिक के बारे में विस्तार से बात हुई। हमने जी20 प्रेसीडेंसी बनने के लिए भारत के जरूरी समर्थन के लिए इटली की सराहना की। आखिर में रिश्तों की गतिशीलता, प्रवासन साझेदारी समझौते और सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम पर हमारे बीच हस्ताक्षर हुए।"

इससे पहले दिन में विदेश मंत्री जयशंकर ने इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो से भी मुलाकात की और भारत-इटली रक्षा साझेदारी को मजबूत करने पर व्यापक चर्चा की।

मालूम हो कि बीते बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इटली की अपनी आधिकारिक यात्रा शुरू करते हुए इतालवी सीनेट सदस्यों के साथ बातचीत की थी। जयशंकर ने सीनेट के विदेश मामलों और रक्षा आयोग के संयुक्त सत्र को भी संबोधित किया था।

विदेश मंत्री जयशंकर ने संयुक्त सत्र के संबोधन के दौरान इजरायल-हमास युद्ध के बढ़ने का जिक्र करते हुए कहा कि विश्व में जहां आतंकवाद है, वो भारत को 'अस्वीकार्य' है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फिलिस्तीन के मुद्दे का भी समाधान निकालना बहुत जरूरी है। इससे पहले जयशंकर 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दो दिनों के लिए पुर्तगाल में थे।

टॅग्स :S JaishankarItalyभारतजी20G20
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपरमाणु युद्ध हुआ तो दुनिया में सिर्फ दो देशों में ही जीवन बचेगा, लगभग 5 अरब लोग मारे जाएंगे, होंगे ये भयावह प्रभाव, शोध में आया सामने

क्रिकेटIND vs BAN वॉर्म अप मैच की तारीख घोषित, जानें कब और कहां देखें मैच

भारतपीएम मोदी और अमित शाह की तरह मास कम्युनिकेटर नहीं हैं एस जयशंकर, जानें आपने बारे में क्या कहा

भारतविदेश मंत्री जयशंकर ने बताई 'मोदी जी ने वार रुकवा दी पापा' के पीछे की असली कहानी, जानें पीएम ने युद्ध रोकने के लिए क्या किया

विश्वप्रमोद भार्गव का ब्लॉग: चाबहार बंदरगाह पर अमेरिका क्यों बेचैन?

विश्व अधिक खबरें

विश्वमिलिए भारतीय पायलट कैप्टन गोपीचंद थोटाकुरा से, जो 19 मई को अंतरिक्ष के लिए भरेंगे उड़ान

विश्वIsrael–Hamas war: शनि लौक का शव मिला, हत्या के बाद अर्धनग्न अवस्था में सड़कों पर घसीटा गया था, गाजा से दो अन्य बंधकों के शव भी बरामद

विश्वLok Sabha Elections 2024: 96 करोड़ 90 लाख लोग वोट देंगे, दुनिया को भारतीय लोकतंत्र से सीखना चाहिए, व्हाइट हाउस सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने तारीफ में बांधे पुल

विश्वRussia-Ukraine War: खार्किव पर रूसी सेना ने पकड़ मजबूत की, 200 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया

विश्वKyrgyzstan: पाकिस्तानी छात्रों पर हुए हमले के बाद भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की, छात्रों को बाहर ना निकलने की सलाह