ब्रिटेन में 30 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम विस्तारित

By भाषा | Updated: May 26, 2021 16:13 IST2021-05-26T16:13:14+5:302021-05-26T16:13:14+5:30

Extended vaccination program for people over 30 years of age in the UK | ब्रिटेन में 30 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम विस्तारित

ब्रिटेन में 30 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम विस्तारित

(अदिति खन्ना)

लंदन, 26 मई ब्रिटेन ने बुधवार को 30 साल एवं इससे अधिक आयु के लोगों के लिए कोविड रोधी टीकाकरण कार्यक्रम को विस्तारित करने की घोषणा की।

देश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने कहा कि आने वाले दिनों में 30 और 31 वर्ष के दस लाख से अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए बुलाया जाएगा।

अब केवल 18 से 29 साल आयु वर्ग के लोग बचे हैं जिनके टीकाकरण को मंजूरी मिलनी शेष है।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा, ''हमारा टीकाकरण अभियान अभूतपूर्व गति से चल रहा है और मुझे खुशी है कि विश्व में मार्गेरेट कीनान को पहला आधिकारिक टीका लगाए जाने के छह महीने के भीतर ही अब हम 30 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण करने में सक्षम हैं।''

एनएचएस ने कहा कि अब तक तीन करोड़ बीस लाख लोगों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है जबकि एक करोड़ 90 लाख लोगों को दूसरी खुराक भी मिल चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Extended vaccination program for people over 30 years of age in the UK

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे