दुबई के मुख्य बंदरगाह पर जोरदार धमाके के बाद लगी आग, जानें पूरा मामला

By दीप्ती कुमारी | Published: July 8, 2021 09:25 AM2021-07-08T09:25:08+5:302021-07-08T09:25:08+5:30

दुबई के जेबेल अली बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज में बुधवार देर रात एक भीषण विस्फोट के बाद आग लग गई । हालांकि घटना के ढाई घंटे बाद दमकल अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है ।

explosion rocks dubai after container ship at jebel ali port catches fire dubai united arab emirates | दुबई के मुख्य बंदरगाह पर जोरदार धमाके के बाद लगी आग, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदुबई के जेबेल अली बंदरगाह में एक कंटेनर में लगी आग मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है अधिकारियों ने कहा कि बंदरगाह पर अन्य जहाजों की आवाजाही सुनिश्चित की जा रही है

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात के मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार देर रात को दुबई के मुख्य बंदरगाह में एक कंटेनर जहाज में लगी आग गई । हालांकि आग पर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है । विस्फोट के क्षेत्र में रहने वाले तीन लोगों ने बताया कि घटना से उनके घरों के दरवाजे-खिड़कियां हिलने लगे थे । 

दुबई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  दुबई में दुनिया के सबसे बड़े बंदरगाहों में शामिल जेबेल अली बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज में बुधवार देर रात एक भीषण विस्फोट हुआ, जिससे शहर के व्यावसायिक क्षेत्र के आसपास के इलाकों में इमारतें हिल गयीं ।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में अरब प्रायद्वीप के पूर्वी हिस्से में स्थित सबसे व्यस्त जेबेल अली बंदरगाह पर एक जहाज में आग लग गयी । विस्फोट के बाद बंदरगाह से करीब 25 किलोमीटर दूर तक इमारतों और घरों की दीवारों में कंपन महसूस किया गया। उन्होंने बताया कि तत्काल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 

सबसे व्यस्त बंदरगाह है जेबेल अली 

अमेरिका के बाहर अमेरिकी युद्धपोतों के लिए भी यह सबसे व्यस्त बंदरगाह है। विस्फोट के करीब ढाई घंटे बाद दुबई नागरिक सुरक्षा दल ने बताया कि उन्होंने आग पर काबू पा लिया है और आगे की प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों की ओर से सोशल मीडिया पर साझा की गई फुटेज में दमकलकर्मी विशाल शिपिंग कंटेनरों में आग बुझाते नजर आ रहे हैं। दुबई के अधिकारियों ने कहा कि यह एक छोटा जहाज था, जिसमें 130 कंटेनर तक आ सकते हैं और साथ ही अधिकारियों ने कहा कि  अन्य जहाजों की बिना रुकावट आवाजाही को सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है ।  

इस बंदरगाह के आसपास 1950 के दशक में केवल 15000 लोग रहते थे लेकिन अब यहां लगभग 3 मिलियन से अधिक लोगों का घर है जिनमें ज्यादातर विदेशी हैं।
 

Web Title: explosion rocks dubai after container ship at jebel ali port catches fire dubai united arab emirates

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे