गैस रिसाव से सिसली में विस्फोट, तीन की मौत और छह घायल

By भाषा | Updated: December 12, 2021 18:26 IST2021-12-12T18:26:44+5:302021-12-12T18:26:44+5:30

Explosion in Sicily due to gas leak, three killed and six injured | गैस रिसाव से सिसली में विस्फोट, तीन की मौत और छह घायल

गैस रिसाव से सिसली में विस्फोट, तीन की मौत और छह घायल

मिलान, 12 दिसंबर (एपी) सिसली में गैस रिसाव के बाद हुए विस्फोट में एक इमारत गिर गई और इसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। दमकलकर्मी छह लापता लोगों की मलबे में तलाश कर रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दमकलकर्मियों ने बताया कि इस इमारत में एक परिवार के नौ सदस्य रहते थे और दो रिश्तेदार-एक गर्भवती महिला और उसका पति- यहां आए हुए थे। यह घटना शनिवार देर रात रावेनुसा कस्बे में हुई। दो महिलाओं को रात में ही बाहर निकाला गया, जिसमें से एक 80 साल की महिला रोजा कैरमीना है। उन्होंने ‘ला रिपब्लिका’ को बताया कि अचानक बिजली चली गई और छत और फर्श ढह गए।

इस विस्फोट की वजह से तीन अन्य इमारतें भी गिर गई, लेकिन उसमें कोई रह नहीं रहा था। वहीं, तीन अन्य इमारतों के शीशे टूट गए। सिसली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि यह निश्चित रूप से गैस रिसाव था, जिसने मीथेन का बुलबुला पैदा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion in Sicily due to gas leak, three killed and six injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे