अमेरिका के बाल्टीमोर में एक बहुमंजिला इमारत में विस्फोट, 23 घायल

By भाषा | Updated: December 24, 2020 08:22 IST2020-12-24T08:22:45+5:302020-12-24T08:22:45+5:30

Explosion in a multi-storey building in Baltimore, US, 23 injured | अमेरिका के बाल्टीमोर में एक बहुमंजिला इमारत में विस्फोट, 23 घायल

अमेरिका के बाल्टीमोर में एक बहुमंजिला इमारत में विस्फोट, 23 घायल

बाल्टीमोर (अमेरिका), 24 दिसंबर (एपी) अमेरिका के बाल्टीमोर में एक बहुमंजिला इमारत में विस्फोट होने से 23 लोग घायल हो गए तथा कुछ सफाई कर्मी इमारत के बाहर लटके मचान पर फंसे रह गए।

मैरीलैंड राज्य के बाल्टीमोर में बुधवार को हुए धमाके के कारण इमारत की छत आंशिक तौर पर ढह गई।

दमकल विभाग ने ट्वीट करके इस घटना की जानकारी दी। इसमें बताया गया कि घायलों में से 21 को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है, ये सभी निर्माण कार्य में लगे श्रमिक हैं।

इसमें बताया गया कि कम से कम नौ लोगों की हालत गंभीर है तथा एक की हालत अति गंभीर है। निर्माण कार्य के दौरान मचान पर फंसे कर्मियों को खिड़कियों के रास्ते बचाया गया।

दमकल संघ ने ट्वीट कर बताया कि जो साक्ष्य प्राप्त हुए हैं वे इस ओर इशारा कर रहे हैं कि धमाका इमारत की 16वीं मंजिल पर हुआ जहां बाल्टीमोर गैस ऐंड इलेक्ट्रिक कंपनी के कार्यालय हैं। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion in a multi-storey building in Baltimore, US, 23 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे