चीन के हेनान प्रांत में कोयला खदान में विस्फोट, दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: June 5, 2021 21:18 IST2021-06-05T21:18:43+5:302021-06-05T21:18:43+5:30

चीन के हेनान प्रांत में कोयला खदान में विस्फोट, दो लोगों की मौत
(के जे एम वर्मा)
बीजिंग, पांच जून मध्य चीन के हेनान प्रांत में एक कोयला खदान में गैस विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लापता हो गए।
चीन की सरकारी मीडिया सीजीटीएन ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह हादसा हेनान के हेबी सिटी में हेबी कोल एंड इलेक्ट्रिक कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित कोयला खदान में शुक्रवार शाम करीब पांच बजकर 50 मिनट पर हुआ।
सीजीटीएन की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक लापता लोगों का पता लगाने के लिए तलाश एवं बचाव कार्य जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।