अटलांटा में अपार्टमेंट परिसर में विस्फोट से एक इमारत का हिस्सा गिरा
By भाषा | Updated: September 13, 2021 08:29 IST2021-09-13T08:29:41+5:302021-09-13T08:29:41+5:30

अटलांटा में अपार्टमेंट परिसर में विस्फोट से एक इमारत का हिस्सा गिरा
अटलांटा (अमेरिका), 13 सितंबर (एपी) अमेरिका के उपनगरीय क्षेत्र अटलांटा में रविवार को एक अपार्टमेंट परिसर में विस्फोट से इमारत का हिस्सा गिर गया।
डनवुडी पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर बताया कि दोपहर एक बजकर 30 मिनट से कुछ समय पहले उन्हें ‘अराइव अपार्टमेंट’ में विस्फोट की जानकारी मिली थी। घटनास्थल की तस्वीरों में इमारत का एक हिस्सा गिरा हुआ दिखा है।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने इस घटना में किसी के घायल होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है।
पुलिस ने बताया कि वे अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर विस्फोट की वजह का पता लगा रहे हैं। उन्होंने इस परिसर में रहनेवाले लोगों को अपने घरों में ही रहने के लिए कहा है। डनवुडी अटलांटा के उत्तरी हिस्से का उपनगर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।