उत्तरपश्चिम पाकिस्तान में बालिकाओं के एक निर्माणाधीन स्कूल में विस्फोट

By भाषा | Updated: September 22, 2021 21:03 IST2021-09-22T21:03:32+5:302021-09-22T21:03:32+5:30

Explosion at an under-construction girls' school in northwest Pakistan | उत्तरपश्चिम पाकिस्तान में बालिकाओं के एक निर्माणाधीन स्कूल में विस्फोट

उत्तरपश्चिम पाकिस्तान में बालिकाओं के एक निर्माणाधीन स्कूल में विस्फोट

पेशावर, 22 सितंबर उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में लड़कियों के लिए निर्माणाधीन एक स्कूल में बुधवार को विस्फोट हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्रांत के टांक जिले में बालिका माध्यमिक विद्यालय की चारदीवारी के पास लगाए गए विस्फोटक के फटने से यह विस्फोट हुआ। पुलिस ने बताया कि विस्फोट में स्कूल की चहारदिवारी और कुछ कमरे क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस ने कहा कि किसी भी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। टांक जिले की सीमा प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से लगा हुआ है।

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में लड़कियों के स्कूलों पर अक्सर हमले होते रहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion at an under-construction girls' school in northwest Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे