विशेषज्ञों ने स्वेज नहर में अटके विशालकाय पोत के तल का मुआयना किया

By भाषा | Updated: March 31, 2021 21:18 IST2021-03-31T21:18:41+5:302021-03-31T21:18:41+5:30

Experts inspected the bottom of the giant vessel stuck in the Suez Canal | विशेषज्ञों ने स्वेज नहर में अटके विशालकाय पोत के तल का मुआयना किया

विशेषज्ञों ने स्वेज नहर में अटके विशालकाय पोत के तल का मुआयना किया

काहिरा, 31 मार्च (एपी) विशेषज्ञों ने स्वेज नहर में फंसे पोत के तल का मुआयना किया जिसमें कुछ नुकसान का पता चला है, लेकिन यह नुकसान उतना नहीं है कि जहाज को सेवा से बाहर करना पड़े।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

तल का मुआयना इस जांच का हिस्सा था कि किस वजह से ‘एवर गिवेन’ पोत स्वेज नहर में फंसा। यह पोत अब ‘ग्रेट बिटर लेक’ में खड़ा है।

स्वेज नहर में लगभग एक सप्ताह से फंसे इस विशालकाय मालवाहक पोत को अंततः सोमवार को निकाल लिया गया जिसके बाद विश्व के सबसे अहम जलमार्गों में से एक पर आया संकट समाप्त हो गया।

पोत के फंसे होने से समुद्री परिवहन में प्रतिदिन अरबों डॉलर का नुकसान हो रहा था। रेतीले किनारे पर अटके ‘एवर गिवेन’ को निकालने के लिए कई ‘टगबोट’ का इस्तेमाल किया गया जहां वह 23 मार्च से फंसा हुआ था।

दो अधिकारियों ने बताया कि मुआयने के दौरान पोत के तल के अगले हिस्से में कुछ नुकसान पाया गया है।

इनमें से एक अधिकारी ने कहा कि विशेषज्ञ वास्तविक नुकसान की पड़ताल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नुकसान इतना नहीं है कि इससे पोत का नौवहन बाधित हो या इसे सेवा से बाहर करना पड़े।

अधिकारी ने कहा कि पोत की अगली गतिविधि ‘‘कई कानूनी और प्रक्रियागत’’ कदमों पर निर्भर करेगी जिसके बारे में नहर के अधिकारी ‘एवर गिवेन’ के संचालक से चर्चा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Experts inspected the bottom of the giant vessel stuck in the Suez Canal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे