‘ईवल’ को पैरामाउंट प्लस पर तीसरे सीजन की ऑर्डर मिला

By भाषा | Updated: July 10, 2021 16:57 IST2021-07-10T16:57:02+5:302021-07-10T16:57:02+5:30

'Eval' gets third season order on Paramount Plus | ‘ईवल’ को पैरामाउंट प्लस पर तीसरे सीजन की ऑर्डर मिला

‘ईवल’ को पैरामाउंट प्लस पर तीसरे सीजन की ऑर्डर मिला

लॉस एंजिलिस, 10 जुलाई अलौकिक शक्तियों पर आधारित ड्रामा श्रृंखला “ईवल” कk तीसरा सीजन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग मंच पैरामाउंट प्लस पर नजर आएगा।

वैराइटी की खबर के मुताबिक ‘द गुड वाइफ’ और ‘द गुड फाइट’ के लिए प्रख्यात रॉबर्ट और मिशेल किंग का यह कार्यक्रम मूल रूप से सितंबर 2019 में सीबीएस पर नजर आया था लेकिन हाल में इसे दिखाने के अधिकार पैरामाउंट प्लस को दे दिए गए।

दूसरा सीजन इस साल जून में पैरामाउंट प्लस पर दिखा था।

“ईवल” में कात्जा हर्बर्स फॉरेन्सिक मनोवैज्ञानिक के तौर पर नजर आते हैं जो पादरी बनने के इच्छुक डेविड एकोस्टा (माइक कोल्टर) और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ बेन शाकीर (आसिफ मांडवी) के साथ टीम बनाकर उन अलौकिक घटनाओं की जांच करते हैं जो राक्षसी दखल का काम हो सकते हैं।

माइकल एमर्सन, क्रिस्टीन लाहती, कर्ट फुलर, ब्रूकलिन शूक, स्काइलर ग्रे, मैडी क्रोकू और डाल्या नैप भी इसका हिस्सा हैं।

कार्यक्रम का निर्माण सीबीएस स्टूडियो ने किंग साइज प्रोडक्शन्स के साथ मिलकर किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Eval' gets third season order on Paramount Plus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे