चांसलर के तौर पर तुर्की के अंतिम दौरे पर पहुंची मर्केल को एर्दोआन ने शुभकामनाएं दीं

By भाषा | Updated: October 16, 2021 21:35 IST2021-10-16T21:35:49+5:302021-10-16T21:35:49+5:30

Erdogan congratulates Merkel on her last visit to Turkey as chancellor | चांसलर के तौर पर तुर्की के अंतिम दौरे पर पहुंची मर्केल को एर्दोआन ने शुभकामनाएं दीं

चांसलर के तौर पर तुर्की के अंतिम दौरे पर पहुंची मर्केल को एर्दोआन ने शुभकामनाएं दीं

इस्तांबुल, 16 अक्टूबर (एपी) जर्मनी की चांसलर के तौर पर तुर्की के आखिरी दौरे पर पहुंची एंजेला मर्केल का शनिवार को तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने स्वागत किया और यूरोप में सबसे लंबे कार्यकाल तक शासन करने वाले दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को बधाई भी दी। एर्दोआन ने मर्केल को शानदार राजनीतिक पारी के बाद चांसलर के पद से विदाई के लिए शुभकामनाएं दीं।

मर्केल के 2005 में सत्ता में आने से करीब दो साल पहले से ही एर्दोआन तुर्की की बागडोर संभाल रहे थे और तब से लेकर दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध रहे।

एर्दोआन ने इस्तांबुल में एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा, '' मुझे उम्मीद है कि चांसलर मर्केल के साथ आगे बढ़ाए गए कार्यों की सफलता नयी सरकार के शासनकाल में भी जारी रहेगी।''

मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने जर्मनी और यूरोपीय संघ के साथ तुर्की के रिश्तों के बारे में चर्चा की।

हालांकि, मर्केल ने अक्सर तुर्की और पश्चिम के साझा हितों पर जोर देते हुए इस देश के लिए एक मेल-मिलाप वाला दृष्टिकोण अपनाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Erdogan congratulates Merkel on her last visit to Turkey as chancellor

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे