दर्शकों की मौजूदगी के साथ होगा एमी अवार्ड्स का प्रसारण, सेड्रिक द एंटरटेनर करेंगे मेजबानी

By भाषा | Updated: July 13, 2021 12:37 IST2021-07-13T12:37:00+5:302021-07-13T12:37:00+5:30

Emmy Awards will be telecast with the presence of the audience, Cedric the Entertainer will host | दर्शकों की मौजूदगी के साथ होगा एमी अवार्ड्स का प्रसारण, सेड्रिक द एंटरटेनर करेंगे मेजबानी

दर्शकों की मौजूदगी के साथ होगा एमी अवार्ड्स का प्रसारण, सेड्रिक द एंटरटेनर करेंगे मेजबानी

लॉस एंजिलिस, 13 जुलाई एमी अवार्ड्स में इस साल दर्शकों की मौजूदगी के साथ कार्यक्रम प्रसारण की वापसी हो रही है और ‘सेड्रिक द एंटरटेनर’ के नाम से मशहूर अभिनेता सेड्रिक एंटोनियो काइल्स 73वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स की मेजबानी करेंगे।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सीबीएस और टेलीविजन एकेडमी द्वारा आयोजित समारोह का 19 सितंबर को प्रसारण होगा। सीबीएस के हिट कॉमेडी सीरीज ‘द नेबरहुड’ के स्टार सेड्रिक द एंटरटेनर पहली बार कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे।

सेड्रिक ने एक बयान में कहा, ‘‘जब मैं छोटा था तब अपनी दादी के साथ टेलीविजन देखा करता था जो हमेशा से मेरा विश्वसनीय मित्र रहा है। इसलिए इस साल के एमी अवार्ड्स की मेजबानी करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है।

एकेडमी के चेयरमैन और सीईओ फ्रैंक शेरमा ने कहा कि सेड्रिक द एंटरटेनर ‘‘टेलीविजन एकेडमी और हमारे फाउंडेशन’’ के लिए हमेशा से अच्छे मित्र रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Emmy Awards will be telecast with the presence of the audience, Cedric the Entertainer will host

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे