लाइव न्यूज़ :

फ्रांसः एलिसाबेथ बोर्न नई प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने नियुक्त किया, ज्यां कास्तेक्स ने दिया इस्तीफा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 16, 2022 22:53 IST

एलिसी (फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय) ने एक बयान में कहा, फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्तेक्स औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा देने के लिए सोमवार को एलिसी राष्ट्रपति भवन आए, जिसे राष्ट्रपति ने ‘‘स्वीकार कर लिया।’’

Open in App
ठळक मुद्देमैक्रों ने फ्रांस में रहने की बढ़ती लागत के संबंध में एक विधेयक लाने का भी वादा किया।देश में खाद्य सामग्री और ऊर्जा (तेल एवं गैस) की कीमतें बढ़ रही हैं। संसदीय चुनाव के ठीक बाद पेश किए जाने की उम्मीद है।

पेरिसः फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एलिसाबेथ बोर्न को देश की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया। फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्तेक्स ने पिछले महीने मध्यमार्गी इमैनुएल मैक्रों के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अपेक्षित कदम के तहत सोमवार को इस्तीफा दे दिया था।

देश में इस पद पर आसीन होने वाली वह दूसरी महिला हो गई हैं। फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्तेक्स ने पिछले महीने इमैनुएल मैक्रों के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अपेक्षित कदम के तहत सोमवार को इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद बोर्न (61) को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।

मैक्रों और बोर्न द्वारा आगामी दिनों में पूर्ण सरकार को नियुक्त किए जाने की संभावना है। बोर्न, फ्रांस की प्रधानमंत्री बनने वाली दूसरी महिला हैं। उनसे पहले एडिथ क्रेसन ने 1991-1992 में प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी। बोर्न 2020 से मैक्रों की पूर्ववर्ती सरकार में श्रम मंत्री थी।

इससे पहले वह परिवहन मंत्री भी रही चुकी हैं। एलिसी (फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय) ने एक बयान में कहा, कास्तेक्स औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा देने के लिए सोमवार को एलिसी राष्ट्रपति भवन आए, जिसे राष्ट्रपति ने ‘‘स्वीकार कर लिया।’’ 

फ्रांस में किसी राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान एक से अधिक प्रधानमंत्री का नियुक्त होना आम बात है। मैक्रों और उनके नए प्रधानमंत्री आने वाले दिनों में फ्रांस की पूर्ण नयी सरकार नियुक्त करने के लिए बातचीत करेंगे। नए प्रधानमंत्री का पहला कार्य यह सुनिश्चित करना होगा कि जून में फ्रांस के संसदीय चुनाव में मैक्रों की मध्यमार्गी पार्टी और उसके सहयोगी अच्छा प्रदर्शन करें।

मैक्रों ने फ्रांस में रहने की बढ़ती लागत के संबंध में एक विधेयक लाने का भी वादा किया। देश में खाद्य सामग्री और ऊर्जा (तेल एवं गैस) की कीमतें बढ़ रही हैं। यह विधेयक उनकी नयी सरकार द्वारा तैयार किया जाएगा और संसदीय चुनाव के ठीक बाद पेश किए जाने की उम्मीद है।

मैक्रों ने यह भी वादा किया कि नए प्रधानमंत्री सीधे ‘‘हरित योजना’’ के प्रभारी होंगे, जो फ्रांस की जलवायु संबंधी नीतियों के कार्यान्वयन में तेजी लाना चाहते हैं। मैक्रों ने अपने दूसरे कार्यकाल में ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन पर अंकुश लगाने के लिए ‘‘दोगुनी तेजी से’’ कदम उठाए जाने का संकल्प लिया।

(इनपुट एजेंसी)

टॅग्स :फ़्रांसइमेनुअल मेक्रो
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वLouvre Museum in Paris: म्यूजियम से चोरी गई चीजें जाती कहां हैं?, खरीद-बिक्री कैसे होती है?

विश्वलूव्र, मोनालिसा की चोरी और कला की वापसी के रूपक

विश्वकौन हैं निकोलस सारकोजी?, आज से जेल की अवधि शुरू, 5 साल काटेंगे सजा?

पूजा पाठपेरिस लूवर संग्रहालय डकैती के बाद बंद, चोर ज्वैलरी लेकर उड़े

विश्वलीबिया कैंपेन केस: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को 5 साल की जेल

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका