टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने नए साल के मौके पर दुनियाभर के युवाओं को एक संदेश दिया हैं, जिसमें उन्होंने छात्रों को तीन काम करने की सलाह दी है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्चर लेक्स फ्राइडमैन (Lex Fridman) के साथ बातचीत में टेस्ला के सीईओ कहा कि छात्रों को मेरी सलाह है कि वे बुक पढ़ने पर ध्यान दें, नेता बनने से परहेज करें और लोगों की मदद करें।
युवाओं से कहा- ऐसा काम करें जिससे लोगों पर उसका सकारात्मक असर हो
बातचीत के दौरान जब एलन मस्क से पूछा गया कि वे उन युवाओं को क्या सलाह देना चाहते हैं जो अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं? तब इस सवाल का जवाब बड़ी सरलता देते हुए उन्हें उन्होंने कहा कि युवाओं को मेरी हमेशा यह सलाह होगी कि वे जिंदगी में कुछ ऐसे काम करें जिसका समाज, दुनिया और अन्य लोगों पर सकारात्मक असर हो। दुनिया में उपयोगी बनना काफी मुश्किल होता है। उन्होंने युवाओं को कहा कि आप जिंदगी में जितना उपभोग करते हैं, उससे अधिक योगदान करें।
छात्रों को अपने सामान्य ज्ञान को मजबूत करने की दी सलाह
दुनिया के सबसे अमीर इंसान ने छात्रों से कहा कि वे किताब पढ़ने पर जोर दें और वे सामान्य ज्ञान को मजबूत करें। इससे उन्हें पता होगा कि दुनिया में क्या कुछ हो रहा है। जिंदगी में ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ संपर्क करें। दुनिया में अलग-अलग तरह के लोगों से संपर्क करने से आपका दायरा बढ़ता है और आपका विकास होता है।
स्पेस एक्स के संस्थापक भी हैं मस्क
आपको बता दें कि एलन मस्क स्पेस एक्स के संस्थापक और सीईओ भी हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने बीते साल शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी का बाजार मूल्य 1 ट्रिलियन से भी अधिक का हो गया है जो फोर्ड मोटर और जनरल मोटर्स की तुलना में अधिक मूल्यवान है। सोशल मीडिया में भी वे काफी सक्रिय रहते हैं।