एक नए गीत के लिए बीटीएस के साथ काम करेंगे एड शीरन

By भाषा | Updated: June 27, 2021 14:53 IST2021-06-27T14:53:33+5:302021-06-27T14:53:33+5:30

Ed Sheeran to collaborate with BTS for a new song | एक नए गीत के लिए बीटीएस के साथ काम करेंगे एड शीरन

एक नए गीत के लिए बीटीएस के साथ काम करेंगे एड शीरन

लॉस एंजिलिस, 27 जून गायक-गीतकार एड शीरन ने कहा कि वह बीटीएस के साथ उसके आगामी गीत के लिए एक बार फिर काम करेंगे।

इंग्लिश गायक और दक्षिण कोरिया संगीत समूह ने 2019 में आयी एल्बम ‘मैप ऑफ द सोल’ के ‘‘मैक इट राइट’’ गीत के लिए साथ काम किया था।

अमेरिकी रेडियो कार्यक्रम को दिए साक्षात्कार में शीरन ने शनिवार को कहा कि वह अपने नए गीत को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बीटीएस के साथ काम किया है और मैंने उनके नए रिकॉर्ड के लिए बस एक गीत लिखा। वे बहुत शानदार लोग हैं।’’

शीरन अपने एकल गीत ‘‘बैड हैबिट्स’’ का प्रचार करने के लिए कार्यक्रम में आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ed Sheeran to collaborate with BTS for a new song

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे