सोलोमन द्वीप पर भूकंप के तेज झटके के बाद जारी की गई सुनामी की चेतावनी, रिक्टर स्केल पर 7.0 की तीव्रता

By भाषा | Published: November 22, 2022 09:23 AM2022-11-22T09:23:54+5:302022-11-22T09:28:16+5:30

सोलोमन द्वीप के पास भूकंप के तेज झटके आज सुबह महसूस किए गए हैं। इसके बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है। भूकंप का केंद्र राजधानी होनियारा से करीब 56 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में समुद्र की 13 किलोमीटर की गहराई में था।

Earthquake with magnitude of 7.0 on Richter Scale hit Solomon Islands, tsunami alert | सोलोमन द्वीप पर भूकंप के तेज झटके के बाद जारी की गई सुनामी की चेतावनी, रिक्टर स्केल पर 7.0 की तीव्रता

सोलोमन द्वीप पर भूकंप के तेज झटके (फाइल फोटो)

वेलिंगटन (न्यूजीलैंड): सोलोमन द्वीप के पास मंगलवार सुबह 7.0 तीव्रता के भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी। हालांकि, फिलहाल वहां जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र राजधानी होनियारा से करीब 56 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में समुद्र की 13 किलोमीटर की गहराई में था। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के मुताबिक, भूकंप से सोलोमन द्वीप पर समुद्र में खतरनाक लहरें उठ सकती हैं, लेकिन उसने व्यापक स्तर पर सुनामी के खतरे का अंदेशा नहीं जताया। सोलोमन द्वीप भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। 


Web Title: Earthquake with magnitude of 7.0 on Richter Scale hit Solomon Islands, tsunami alert

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Earthquakeभूकंप