तुर्की में भूकंप, कोई नुकसान नहीं

By भाषा | Updated: November 27, 2020 16:03 IST2020-11-27T16:03:07+5:302020-11-27T16:03:07+5:30

Earthquake in Turkey, no damage | तुर्की में भूकंप, कोई नुकसान नहीं

तुर्की में भूकंप, कोई नुकसान नहीं

अंकारा, 27 नवम्बर (एपी) पूर्वी तुर्की के मालट्या प्रांत में शुक्रवार को 4.7 तीव्रता का भूकंप आया जिसके बाद लोग दहशत में सड़कों पर आ गये। हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन निदेशालय ने बताया कि भूकंप का केन्द्र पुटुरगे शहर में केंद्रित था और यह स्थानीय समयानुसार पूर्वान्ह्र 11 बजकर 27 मिनट पर आया।

मालट्या के गवर्नर आयदिन बारस ने सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु को बताया कि उनके कार्यालय को किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने के संबंध में कोई ‘‘नकारात्मक रिपोर्ट’’ नहीं मिली है।

एजेंसी ने अपनी खबर में बताया कि भूकंप आने पर कई लोग दहशत में अपने घरों या कार्यस्थलों के बाहर निकल आये।

गौरतलब है कि 1999 में तुर्की के उत्तरपश्चिम क्षेत्र में एक शक्तिशाली भूकंप में 17 हजार लोगों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Earthquake in Turkey, no damage

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे