डोनाल्ड ट्रंप आज ऐतिहासिक कदम उठाते हुए उत्तर कोरिया की धरती पर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मुलाक़ात की है. लेकिन इस बीच फॉक्स न्यूज़ की एक रिपोर्ट आई है जिसने इस मीटिंग की सफलता पर पहले ही ग्रहण लगा दिए हैं.
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया के सुरक्षा गार्डों और मीडिया के सदस्यों के बीच रविवार को हाथापाई हुई और स्टेफनी ग्रिशम को तब चोट लगी जब राष्ट्रपति ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के हाथ मिलाने की कोशिश कर रहे थे.
स्टेफनी ग्रिशम इस हिस्टोरिकल मोमेंट को कैप्चर करने के लिए वाइट हाउस से जुड़े पत्रकारों को प्रोत्साहित कर रही थीं लेकिन इस दौरान उन्हें उत्तर कोरिया के सुरक्षा गार्ड लगातार धक्का देकर पीछे धकेल कर रहे थे. इस दौरान उन्हें चोट लगने की भी खबर है.
स्टेफनी ग्रिशम यूएस की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की प्रवक्ता हैं. उन्होंने हाल ही में सारा सांडर्स की जगह ली है. सारा इसी शुक्रवार को अपने पद से सेवानिर्वित हुई हैं.